Samsung Galaxy Note सीरिज को आज तक कोई भी अन्य स्मार्टफोन कंपनी हरा नहीं पाई है। हर बार पहले से बेहतर नया ‘NOTE’ देखने को मिलता ही रहा है। लेकिन इस बार Samsung लेकर आई है अपना नया Galaxy Note 10 और Note 10+, कंपनी की तरफ से हमें Note 10+ (12GB+256 GB) वेरिएंट रिव्यू के लिए मिला, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है। बेहद आसान भाषा में इस स्मार्टफोन का रिव्यू हम आपके सामने लेकर आए हैं। नए Galaxy Note 10+ को खरीदना चाइये या नहीं ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…

डिजाइन: पहली नजर में नया Samsung Galaxy Note 10+ अपने प्रीमियम डिजाइन की बदौलत दिल जीत लेता है। इसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। हमें इसका ऑरा ग्लो कलर वेरिएंट मिला जोकि इस डिवाइस का फ्लैगशिप कलर भी है और यह रोशनी के साथ ये अलग-अलग शेड्स का दिखता है। इसके फ्रंट पैनल में नॉच फीचर नहीं दिया गया है लेकिन Infinity-O डिस्प्ले के साथ पिन-होल कैमरा दिया गया है, जिसकी वजह से फ्रंट पैनल में आपको ज्यादा स्पेस तो मिलता ही है साथ इसका लुक्स भी अच्छा लगता है। इसके पीछे में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। पीछे से इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी शानदार है। यह पहली बार है जब कंपनी ने नोट सीरिज के इस डिवाइस में कुछ नया बदलाव किया है। पहले जहां पावर बटन राईट साइड में होते थे वही अब यह लेफ्ट साइड की तरफ हो गया हो गया है।

पावर बटन को कस्टमाइज भी किया जा सकता है, जैसे पावर बटन में सिंगल क्लिक पर कैमरा सेटअप किया जा सकता है। तो वहीं लॉन्ग प्रेस करने पर वेक बिक्सबी या फिर पावर आॉफ को सेटअप किया जा सकता है। यदि आपने बिक्सबी वेकअप का सेटअप किया है तो फिर आपको वॉल्यूम और पावर बटन दोनों को एक साथ प्रेस करना होगा। वैसे शुरुआत में इसे समझने में आपको टाइम लगेगा लेकिन 2-3 दिन में यह आसानी से समझ में आ जायेगा। Samsung ने फोन के साथ अच्छा मजबूत प्लास्टिक कवर भी दिया है जो ट्रांसपैरेंट है और फोन को स्लिप से बचाता है। हालांकि ग्लास बॉडी में दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है।

डिस्प्ले: Samsung Galaxy Note 10+ में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया है इसका Resolution(3040 x 1440) है। यह बेहद शानदार डिस्प्ले है, इसमें फोटो, मूवी, विडियो गेम्स और विडियो देखने में मज़ा आएगा। इसमें एक सिनेमैटिक डिस्प्ले दिया गया है, जो अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3D रिज डिटेक्शन के साथ आता है। इसमें अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। धूप में आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं क्योंकि यह बेहद ब्राइट है। Galaxy Note 10+ का डिस्प्ले iPhone XS Max के मुकाबले ज्यादा बेहतर लगा।

परफॉर्मेंस: Samsung Galaxy Note 10+ में 2.7GHz Exynos 9825 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है जोकि परफॉरमेंस के मामले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के 855 प्रोसेसर की टक्कर का है। यह फ़ोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसकी डिवाइस की ओवरआल परफॉरमेंस बेहद सुपरफास्ट है। हैवी इस्तेमाल करने पर इसमें हीटिंग की परेशानी फिलहाल मुझे तो देखने को नहीं मिली। इतना ही नहीं इसमें हैंग होने जैसी समस्या दूर-दूर तक नहीं है। इसमें 4300 mAh बैटरी लगी है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है। हैवी इस्तेमाल के बाद भी बैटरी एक दिन से ज्यादा चल जाती है जोकि इस फोन के लिए प्लस पॉइंट है। हैवी गेम्स भी इसमें मक्खन की तरह चलती हैं।

S-Pen: Galaxy Note सीरिज का S-Pen मुझे शुरू से ही लुभाता रहा है, यही वजह है नोट सीरिज आम स्मार्टफोन्स से अलग और हटकर बनती है, नए Galaxy Note 10+ का S-Pen अब तक के सबसे एडवांस्ड और कई फीचर्स से लैस है। जब तक यह फोन के अंदर रहता है तो कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाता है और बैटरी बैकअप भी अब कई घंटों का है। इसमें लेटेस्ट 6 एक्सिस सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि न सिर्फ रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा S-Pen से कैमरे के मोड चेंज करना, जूम करना, क्लिक करना, फ्रंट और रियर में बदलना जैसे फीचर हैं, जो प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए काम के हो सकते हैं। इन्हें एयर जेश्चर का नाम दिया गया है। ये चार भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और मारठी को सपोर्ट करता है। Galaxy Note 10+ के S-Pen को आप हैरी पोर्टर की जादूई छड़ी भी कह सकते हैं।

कैमरा: Samsung Galaxy Note 10+ के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का ड्यूल अपर्चर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक ToF (डेप्थ विजन) कैमरा दिया गया है। इसके साथ LED फ्लैश का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे से काफी की क्वॉलिटी बेहतरीन है, कम रोशिनी में भी अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है और रिजल्ट अच्छे मिलते हैं। विडियो बनाते समय ऑडियो जूम नाम से एक फीचर मिलेगा। यानी विडियो बनाते हुए दूर से अगर आप किसी पर जूम करते हैं तो यह उसकी आवाज को भी फोकस कर लेगा और आसपास की आवाज से ज्यादा जूम ऑब्जेक्ट की आवाज ज्यादा रिकॉर्ड होगी। इस फीचर को अन्य मैन्युफैक्चरर्स ने भी ट्राई किया है लेकिन इसका फीचर काफी बेहतर लगा।





लाइव फोकस विडियो में किसी चलते हुए शख्स पर फोकस करेंगे तो विडियो में उस पर बोके इफेक्ट मिलता है। अल्ट्रा वाइड लेंस तस्वीर का कैनवस 123 डिग्री तक फैलाने का स्कोप देता है। विडियो में एक और जबरदस्त फीचर है सुपर स्टेडी शॉट जिसमें चलते हुए भी विडियो बनाएंगे तो रिकॉर्डिंग हिलती हुई नहीं आएगी। यहां इस फोन से ली गईं कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं…

नतीजा: नया Galaxy Note 10+ एक पावरफुल और अब तक सबसे अच्छा और प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन है। यह एक बेहद प्रैक्टिकल डिवाइस है। इसमें कई ऐसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहतर बनाते हैं। इसकी कीमत 79,999 रुपये है और हमारे हिसाब से यह अपनी कीमत पर एकदम खरा उतरता है। हम बिलकुल इसे खरीदने की सलहा देते हैं।
Rating: 9/10