Samsung Galaxy Note 10 Lite हुआ बेहद सस्ता, साथ में मिलेगा 5000 रुपये का कैशबैक भी

नई दिल्ली: Samsung का Galaxy Note 10 Lite एक दमदार स्मार्टफोन है. लेकिन अब इस फोन को खरीदना और भी किफायती हो गया है. कीमत कम होने के बाद भी इस फ़ोन पर 5000 रुपये का कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है. आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.

नई कीमत और ऑफर्स: Samsung Galaxy Note 10 Lite  दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 4000 रूपये की कटौती कर दी है अब यह वेरिएंट आपको 37999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की अब 39999 रुपये हो गई है.

ऑफर्स: ग्राहकों के लिए कंपनी ने इस फोन की खरीद पर खास ऑफर्स भी पेश किये हैं. अगर आप Citibank debit या credit कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. जिसकी बाद इसकी कीमत 32999 रुपये (6GB वेरिएंट) और 34999 रुपये (8GB वेरिएंट) हो जाएगी. यानी अब Galaxy Note 10 Lite  को खरीदने का इससे बेहतर अवसर आपको नहीं मिलेगा. यह डिवाइस, ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर वेरियंट में उपलब्ध है.

डिस्प्ले: 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस, इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है यह फोन, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है. यह डिस्प्ले काफी रिच और लाजवाब है.  विडियो, फोटो और S-पेन से काम करते समय यह डिस्प्ले आपको मजेदार लगेगा.

परफॉरमेंस: नए Galaxy Note 10 Lite  के लिए कंपनी में Exynos 9810 प्रोसेसर है. जो 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्ट्ज़ है. यह 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. पावर के लिए इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है मौजूद है, जिसमें पहला लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है, जबकि दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल के साथ है, वहीँ तीसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है.

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Note 10 Lite Review: किफायती लेकिन दमदार, S-पेन के साथ दुगना मजा