Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत

Samsung ने भारत में गैलेक्सी नोट 10  और गैलेक्सी नोट 10 प्लस को लॉन्च कर दिए हैं। गैलेक्सी Note 10 में सिर्फ एक ही वेरिएंट मिलेगा जबकि गैलेक्सी Note 10+ को दो वेरिएंट में उतारा गया है। डिजाइन के मामले नया गैलेक्सी नोट अब तक का सबसे स्मार्टलुक वाला स्मार्टफोन नजर आता है 

कीमत और वेरिएंट: भारत में गैलेक्सी Note 10  के 8GB RAM और 256GB ROM की कीमत 69,999 रुपए है। जबकि गैलेक्सी Note 10+ के 12GB RAM और 256GB ROM वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है। जबकि 12 GB RAM और 512 GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए है।

बिक्री और ऑफर्स: गैलेक्सी Note 10 और Note 10+ की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग 22 अगस्त तक की जा सकेगी। प्री-बुकिंग अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और टाटा क्लिक और चुनिंदा रिटेल आउटलेट से कर सकते हैं। लॉन्चिंग ऑफर के तहत गैलेक्सी ईयरबड को 4,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपए है। इसके आलावा गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एक्टिव वॉच को 9,999 रुपए में खरीदने का मौका दिया जा रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 19,990 रुपए है।

स्पेसिफिकेशन्स: Galaxy Note 10 और Note 10+ में पंच-होल डिजाइन के साथ इनफिनिटी-ओ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी Note 10 Plus में 16 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस, एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 3D डेप्छ लेंस दिया गया है। जबकि Note 10 के रियर में भी इसी स्पेसिफिकेशन का कैमरा सेटअप मिलेगा लेकिन इसमें 3D डेप्थ सेंसर को शामिल नहीं किया है। परफॉरमेंस के लिए दोनों ही फोन में सैमसंग का  7nm Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ये दोनों फोन्स एंडरॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। गैलेक्सी Note 10 में 3500mAh की बैटरी लगी है जबकि Note 10+ में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं दोनों ही स्मार्टफोन्स 25वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। खास बात यह है कि Note 10 Plus 45वॉट की फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। डिजाइन के मामले Note 10 और Note 10+ अब तक सबसे शानदार दिखने वाले नोट सीरिज के स्मार्टफोन्स हैं। साथ ही इनमें काफी बढ़िया क्वालिटी देखने को मिलती है।