देश में अब लगातार 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, हर प्राइस सेगमेंट में अब 5G स्मार्टफोन आने लगे हैं. सैमसंग (Samsung) ने अपना नया मिडरेंज 5G स्मार्टफोन ‘Galaxy M42 5G’ को लॉन्च कर दिया है। यह फोन क्वॉड कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा इसमें Knox सिक्योरिटी भी दी है जोकि सैमसंग की इनहाउस टेक्नोलॉजी है. आइये जानते हैं इस नए डिवाइस में क्या कुछ खास आपको मिलने वाला है.
Galaxy M42 5G की कीमत
नए Galaxy M42 5G में दो वेरिएंट मिलते हैं.इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है. खास बात यह है यह कि लॉन्चिंग ऑफर के तहत 6GB रैम वाले मॉडल को 19,999 रुपये में और 8GB रैम वाले मॉडल को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी अभी खरीदने पर आपको फायदा होगा. यह फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया पर इसकी बिक्री 1 मई से शुरू होगी.
Galaxy M42 5G के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.6 इंच की HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि बेहतर है. इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया है, यह प्रोसेसर काफी दमदार है जोकि इस समय कई अन्य स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा रहा है.यह फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये फ़ोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जोकि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G , 4G , वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस की सुविधा मिलती है.
Galaxy M42 5G का कैमरा सेटअप
नए Galaxy M42 5G में चार रियर कैमरे लगे हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है.सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.