नई दिल्ली: बनी कालरा: बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में Samsung ने कई शानदार स्मार्टफोन्स पेश किये हैं.अभी हाल ही में मिड रेंज सेगमेंट में कंपनी ने नया स्मार्टफोन Galaxy M31s को लॉन्च कर दिया है. यह फोन कंपनी के कुछ समय पहले लॉन्च हुए Galaxy M31 का अपग्रेडेड वर्जन है. इस रिपोर्ट में हम नए Galaxy M31s का रिव्यू लेकर आये हैं. अगर आपका बजट 20 हजार रुपये है और आप एक आल राउंडर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस रिपोर्ट पर जरूर नज़र डालें.

कीमत और उपलब्धता: नए Samsung Galaxy M31s में दो वेरिएंट मिलते हैं. इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है.आप इसे Samsung के ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं
- Samsung Galaxy M31s के 6 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये
- Samsung Galaxy M31s के 8 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये
डिजायन: नया Samsung Galaxy M31s में mirageblack और mirage blue कलर ऑप्शन में हैं. इसमें ड्यूल शेड कलर्स मिलते हैं जिसकी वजह से यह काफी प्रीमियम नज़र आता है.इसके नीचे की तरफ 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप C पोर्ट, माइक्रो फोन और एक स्पीकर दिया है.

फोन के राईट साइड पर साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर और वॉल्यूम रोकर की सुविधा मिलती है. इसके ऊपर माइक्रो फोन और लेफ्ट साइड पर सिम इजेक्ट ट्रे मिलती है. Galaxy M31s का बैक साइड काफी आकर्षित है, इसके पीछे चार कैमरे का सेटअप मिलता है. डिजाइन और क्वालिटी के मामले में यह फोन इम्प्रेस करता है.
डिस्प्ले: नए Galaxy M31s में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस (1080 x 2400 ) Super AMOLED इनफिनिटी Infinity-O डिस्प्ले लगा है. डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है. डिस्प्ले के मामले में Samsung से बेहतर डिस्प्ले कोई और स्मार्टफोन कंपनी नहीं बनाती. नए Galaxy M31s में फोटो देखना, विडियो देखना और गेम्स खेलते समय काफी मज़ा आता है. इसका डिस्प्ले कूल है और ज्यादा समय फोन के साथ बिताने पर आंखों पर जोर नहीं पड़ता.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy M31s के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, साथ में LED फ़्लैश लाइट दी गई है. वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.
इस फोन से HD, FHD और UHD मोड पर वीडियो शूट किया जा सकते हैं, टेस्टिंग के दौरान कई विडियो शूट किये और यकीन मानिये रिजल्ट काफी बेहतर आते हैं. लेकिन वीडियो शूटिंग में 60fps की कमी महसूस होती है. अगर यह मोड दिया होता तो इस फोन के लिए बेहतर होता. फोटोग्राफी के समय कई अच्छे शॉट्स कैप्चर किये जा सकते हैं. रोशिनी बेहतर हो तो काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हैं. इसमें दिया गया नाईट मोड कम रोशिनी में भी अच्छी फोटोग्राफी करने मे मदद करता है. Macro मोड की मदद से आप काफी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं.इस फोन का सेल्फी कैमरा काफी शानदार है, स्किन टोन नेचुरल रहता है.ग्रुप सेल्फी के लिए इसमें वाइड एंगल मिलता है.





परफॉरमेंस: नए Galaxy M31s में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगी 6000mAh की बैटरी है जोकि 25W का फास्ट चार्जर से लैस है.यह फोन फुल चार्ज में एक दिन से ज्यादा चल जाता है जोकि काफी बेहतर है.

इस फोन में हैवी ग्राफिक्स गेम्स भी आसानी से चलती हैं. काफी इस्तेमाल भी इसमें गर्म होने और हैंग होने जैसी शिकायत फिलहाल देखने को नहीं मिली. इस फोन के राईट साइड पर दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर काफी फ़ास्ट है और यह इस्तेमाल में काफी आसान भी है. मल्टीटास्किंग के दौरान भी यह फोन परफॉरमेंस के मामले में निराश नहीं करता.इस फोन में ड्यूल सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलती है.

नतीजा: Samsung का नया Galaxy M31s अपने सेगमेंट में एक आल राउंडर स्मार्टफोन बनने का दम रखता है, क्योंकि इसमें आपको काफी रिच और लाजवाब डिस्प्ले मिलता है, फ़ोन का डिजाइन और इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी नज़र आती है. इसमें दिया गया प्रोसेसर हमारी टेस्टिंग के दौरान सफल हुआ. फोटोग्राफी के मामले में यह फोन अच्छा है, और इस फोन का सबसे हाईलाइट फीचर इसमें दी गई 6000mAh की बैटरीहै. 20 हजार रुपये के बजट में नया Galaxy M31s एक शानदार स्मार्टफोन है. Samsung एक भरोसमंद ब्रांड है और लगातार ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट्स बना रही है.
ये हैं खास बातें
- रिच और कलरफुल डिस्प्ले
- प्रीमियम और हाई क्वालिटी डिजाइन
- बड़ी बैट्री
- पावरफुल प्रोसेसर
- बेहतर फोटोग्राफी
यहां निराशा हुई
- बॉक्स में सिलिकॉन सॉफ्ट बैक कवर और ईयरफोन नहीं है
Motor Tech India Rating: 4.5/5