नई दिल्ली: Samsung ने हाल ही में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M31s को लॉन्च किया था. लेकिन अब यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. Samsung के ऑनलाइन स्टोर, चुनिंदा रिटेल स्टोर और अमेजन इंडिया पर इस फोन को ख़रीदा जा सकता है. अगर आपका बजट 20 हजार रुपये के आस-पास है तो आप नए Galaxy M31s के बारे में विचार कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
कीमत और उपलब्धता: नए Samsung Galaxy M31s में दो वेरिएंट मिलते हैं. Galaxy M31s के 6 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 19,499 रुपये है जबकि इसके 8 GB+128 GB वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये है.
डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन: इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. आजकल कंपनियां इसी प्रकार के डिस्प्ले स्मार्टफोन्स में लगा रही है क्योंकि ये काफी बेहतर होते हैं. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है.
कनेक्टिविटी: इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. यह फोन 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/A-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स के सस्थ आता है.
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. इन कैमरे से 4K विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तो samsung का दबदबा है लेकिन बजट और मिड रेंज सेगमेंट में कंपनी ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है.