बनी कालरा: 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Samsung ने अपना नया Galaxy M31 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अपने पिछले M30 का सक्सेसर माना जा रहा है. इस बार नए Galaxy M31 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जोकि इस फ़ोन का एक प्लस पॉइंट भी है. काफी इस्तेमाल के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लकर आये हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बतायेंगे कि इसे खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं ?
कीमत और वेरिएंट: सबसे पहले कीमत की ही करते हैं. नया Galaxy M31, दो स्टोरेज में मिलता है. जिसमें 6GB रैम +64GB और 6GB रैम +128GB वेरिएंट, और इनकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है. इसमें ऑशन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन दिए हैं, लेकिन रिव्यू के लिए हमें इसका स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट मिला जोकि काफी आकर्षित करता है.
डिजाइन और फील: नए Galaxy M31 का डिजाइन कर्वी है, और इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का यूज़ हुआ है. इसकी बिल्ट क्वालिटी सॉलिड है. यह बहुत बड़ा नहीं है, आप इसे आसानी से एक हाथ से यूज़ कर सकते हैं. सबसे ज्यादा लिसका रियर डिजाइन लुभाता है जहां पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. बैकपैनल पर प्लास्टिक का है जिसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि अगर फोन गिर भी जाए तो टूटना नहीं है, आमतौर पर जिन फोन में रियर ग्लास लगा होता है वो आसानी से टूट जाते हैं.

डिस्प्ले क्वालिटी:इस फोन में 6.4 इंच का sAMOLED Infinity-U डिस्प्ले लगा है, जो काफी अच्छे ब्राइटनेस के साथ है, इसमें कलर्स भी आपको रिच मिलते हैं. इसमें पतले बेजल्स, और शार्प एज दिया गया है जो इस फ़ोन इजी-टू-होल्ड बनाते हैं. डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass की सुरक्षा भी मिलती है. फोन का वजन सिर्फ 191 ग्राम है. डिस्प्ले इतना ब्राइट है कि तेज धूप में भी आसानी से इसे रीड किया जा सकता है. इस पर विडियो देखने में काफी मज़ा आया. डिस्प्ले की क्वालिटी काफी इम्प्रेस करती है

कैसे है परफॉरमेंस:नए Galaxy M31 में सैमसंग ने अपना ही Exynos 9611 प्रोसेसर लगाया है. यह एक पावरफुल प्रोसेसर है जोकि 2.3 GHz की स्पीड पर काम करता है. यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 10mm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. गेमिंग के इसमें डेडिकेटेड Mali G72 MP3 GPU दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI 2.0 पर काम करता है. वहीं फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है.
हाई ग्राफिक्स गेम्स, मिड ग्राफिक्स गेम्स इस फ़ोन में बिना किसी परेशानी के खेली जा सकती हैं. मल्टीटास्किंग के दौरान फोन स्लो नहीं पड़ता. हीटिंग की दिक्कत अभी तक इसमें देखने को नहीं मिली. हैवी इसेतमाल के बाद भी यह फोन स्मूथ रहा. इसमें वेब ब्राउज़िंग फ़ास्ट रहती है. कुल मिलकार अगर आप हैवी यूजर हैं तो यह फोन निराश होने का मौका नहीं देगा, और सबसे खास बात इसकी बड़ी बैट्ररी दो दिन (नॉर्मल यूज़) आराम से निकाल देती है. अगर हैवी यूज़ करने पर यह डेढ़ दिन तक चल जाती है. कनेक्टिविटी के इस फ़ोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर्स दिए गये हैं.

कैमरा परफॉरमेंस: इस फोन के कैमरा सेक्शन पर काफी फोकस किया है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर+8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस+ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर+5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. फोटोग्राफी के लिहाज से फ़ोन के कैमरे काफी अच्छे रिजल्ट देते हैं. बेहतर रोशिनी मिल जाए तो आप काफी बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं, जबकि लो लाइट में भी रिजल्ट उम्मीद से बेहतर ही मिले. लेकिन विडियोग्राफी के लिए इसमें 60fps मोड नहीं मिलता जो निराश कर देता है, आपको स्टैण्डर्ड मोड पर ही HD, FHD और UHD विडियो शूट करने का मौका मिलेगा. फ़ास्ट मूविंग शॉट्स उतने बेहतर नहीं मिले जबकि नॉर्मल शॉट्स में कोई दिक्कत नहीं हुई. सेल्फी लवर्स को भी यह फोन काफी पसंद आ सकता है, इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जोकि काफी अच्छे रिजल्ट देता है.






रियर और फ्रंट कैमरे में वाइड एंगल शॉट्स लेने की सुविधा है. ओवरआल कैमरा परफॉरमेंस बढ़िया रही.

नतीजा: जिस कीमत और फीचर्स के साथ Samsung ने नया Galaxy M31 वो तो हमें काफी पसंद आये हैं. और सबसे खास बात इसका डिजाइन काफी इम्प्रेस करता है. इसमें वाकई शानदार क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह फोन लम्बे समय तक आपको साथ नहीं छोड़ने वाला. प्रीमियम एंड्राइड स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung का मुकबला आज तक कोई दूसरा ब्रांड नहीं कर पाया है, और अब कंपनी ने धीरे-धीरे मिड रेंज सेगमेंट में भी अपनी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है. नए Galaxy M31 को खरीदने की हम सलहा इसलिए देते हैं क्योंकि यह वाकई एक पैसा वसूल डिवाइस है
रेटिंग: 4/5