Samsung Galaxy M30s Review: दमदार बैटरी और लाजवाब परफॉरमेंस के दम पर पकड़ेगा रफ्तार

मिड स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung की तरफ से एक के बाद एक शानदार स्मार्टफोन्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M30s को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए Galaxy M30s को स्पेशल कीमत में उतारा है। आपके लिए इस स्मार्टफोन का रिव्यू हम लेकर आये हैं आइये आपको बताते हैं क्या वाकई सेगमेंट के इस नए खिलाड़ी में दम है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…

लुक्स: नया Galaxy M30s कर्वी डिजाइन में है। इसके रियर में 3 कैमरा सेटअप दिया हुआ है और उसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन को पकड़ते समय हाथों में अच्छी ग्रिप बनती है। इसका बैक प्लास्टिक में है।   

कीमत: इसमें दो वेरियंट मिलते हैं। यह 4 GB+64GB और 6GB+128GB वैरिएंट में उपलब्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB बढ़ाया जा सकता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी हैं, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी है। यह स्मार्टफोन ओपल ब्लैक, सैफायर ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा। रिव्यू के लिए हमें 6GB+128GB वैरिएंट और सैफायर ब्लू कलर मिला। 

डिस्प्ले: नए Samsung galaxy m30s 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इंफीनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 91% का स्क्रीन रेशियो है। डिस्प्ले रिच है। इसमें मूवी देखने, फोटो देखने या  गेम्स के दौरान आपको मजा आएगा और बेहतरीन अनुभव मिलेगा। धूप में भी आप डिस्प्ले को आसानी से रीड कर सकते हैं। खास बात यह है कि अगर आप ज्यादा देर तक गेम खेलते हैं तो आपकी आँखों पर ज्यादा जोर न पड़े इसके लिए इसके डिस्प्ले की रोशिनी अपने आप ढल जाती है।

कैमरा: नए Galaxy M30s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो एफ/ 2.0 अपर्चर लेंस से लैस है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस में F2.2 अपर्चर भी दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन के रियर और फ्रंट कैमरे काफी अच्छे शॉट्स कैप्चर करते हैं। कम रोशिनी में भी डिटेल्स आपको अच्छी मिल जाती है। अल्ट्रा- वाइड एंगल लेंस की मदद से यूज़र123 डिग्री एंगल तक का व्यू कैप्चर कर सकते हैं।

इसके अलावा विडियोग्राफी के लिए इसमें  अच्छे मोड्स दिए गये हैं, इसमें स्लो मोशन और सुपरस्लो मोशन आपको पसंद आएंगे, इसके अलावा HD, FHD और UHD विडियो शूट कर सकते हैं।

परफॉरमेंस: इस स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। और यह One UI पर बेस्ड ऐंड्रॉयड 9.0 Pie पर चलता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगी 6,000 mAh की दमदार बैटरी है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में आप 29 घंटे तक विडियो देख सकते हैं, 49 घंटे की वॉइस कॉल और 131 घंटे म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। 6,000 mAh बैटरी और सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ यह भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसमें यूज़र्स को 15W फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है।काफी इस्तेमाल करने के बाद अभी तक नए Galaxy M30s ने बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं दिया। इसमें गेम्स खलेते समय कोई दिक्कत नहीं आई जबकि हेवी गामस भी आराम से चल जाती हैं। फोन बेहद स्मूथ है। 6,000 mAh की दमदार बैटरी होने के बावजूद भी यह फोन भारी नहीं लगता। अगर आपका इस्तेमाल नार्मल है तो यह 2 दिन आराम से निकाल देगा, हमारे यूज़ ज्यादा था इसलिए डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप हमें मिला।

नतीजा: भारत में मिड रेंज स्मार्टफोन्स का बड़ा बाजार है। जहां सबसे ज्यादा चाइना की स्मार्टफोन कंपनियों ने कब्जा जमाया हुआ है। लेकिन अब Samsung भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करती हुई नजर आ रही है। कंपनी की तरफ से एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स देखने को मिल रहे हैं। नया Galaxy m30s कई मायनों में एक शानदार स्मार्टफोन बनने का दम रखता है। इसकी परफॉरमेंस, डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और दमदार बैटरी ने हमें टेस्टिंग के निराश होने का मौका नहीं दिया।  Samsung एक भरोसेमंद ब्रांड है और इस फोन की क्वालिटी इस बात का सबूत है। अगर आपका ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर भी गुजरता है तो नया Galaxy m30s आपको निराश नहीं करेगा । यह फोन यूथ को टारगेट करेगा । लेकिन कंपनी की तरफ से इस फोन के साथ ईयरफोन और सुरक्षा बैककवर नहीं मिलते,  हमारे हिसाब से कंपनी को ये दोनों चीजें देनी चाइये थी।