बनी कालरा। Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M12 को भारत में आज लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने कीमत और फीचर्स का कुछ ऐसा तालमेल बिठाया है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के लिए यह किसी सिरदर्द से कम नहीं है. आइये जानते हैं नए Galaxy M12 के बारे में.
कीमत और उपलब्धता
नए Galaxy M12 को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके इसके 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB +128GB वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये रखी है. इस डिवाइस की सेल 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया (Amazon) पर शुरू होगी. वहीं, अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं, तो आपके लिए यह सेल 24 घंटे पहले शुरू हो जाएगी. पहली सेल में इस फोन पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी. यह आपको ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करनी होगी.
कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोने में चार रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश लाइट की सुविधा मिलेगी, इसमें 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 5MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस मिलगा.इसके अलावा इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा.
फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया 90Hz रिफ्रेश के साथ 6.5 इंच का इनफिनिटी-V डिस्प्ले, जोकि इम्प्रेस करता है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए इसमें 8nm Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा साथ ही यह LPDDR4x रैम से लैस है. यह डिवाइस 1TB माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. नए Galaxy M12 में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है. इसमें फास्ट फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर भी मिलते हैं.