बनी कालरा: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट काफी बड़ा है इसलिए काफी ऑप्शन यहां देखने को मिल रहे हैं. Samsung ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy M02s को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है. इस फोन की की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है. जिन लोगों का बजट सिर्फ 10,000 रुपये ही हैं उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. इस रिपोर्ट में हम इस नए डिवाइस का रिव्यू कर रहे हैं. 10 हजार रुपये के भीतर यह एक दमदार स्मार्टफोन साबित होगा ? आइये जानते हैं…
डिजाइन
नए Galaxy M02s के बारे में… फोन का डिजाइन कंपनी के M सीरिज के दूसरे स्मार्टफोन जैसा है. यह कॉम्पैक्ट है और एक हाथ से आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं.इसके टॉप पर एक माइक्रो फोन दिया है, जबकि इसके राईट साइड पर वॉल्यूम रोकर कीज़ और पावर बटन आपको देखने को मिलेगा, जबकि इसके लेफ्ट साइड पर कुछ नहीं दिया है. वहीं इस फोन के नीचे की तरफ 3.5mm हेडफोन जैक, एक माइक्रो फोन, टाइप C पोर्ट और एक स्पीकर मिलता है.
डिस्प्ले
इस फोन में 6.5 इंच की Infinity-V, HD+ डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले अच्छा है, और इसमें काफी अच्छे कलर्स देखने को मिलते हैं. धूप में भी आप इस डिस्प्ले निराश नहीं करता क्योंकि यह काफी ब्राइट भी है. इस फोन में फोटो, वीडियो और गेम्स खेलते समय आपको मज़ा आएगा.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ़्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा जोकि 13MP+2MP के माइक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस दिया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा. इस फोन से HD और Full HD वीडियो शूट किये जा सकते हैं. स्लो मोशन और टाइम लेप्स जैसे वीडियो बनाने की सुविधा यहां नहीं मिलेगी.वाइड एंगल लेंस की वजह से फोटोग्राफी में काफी बेहतर रिजल्ट आपको मिल जाते हैं, खासकर ग्रुप फोटो या नेचर फोटोग्राफी में यह फीचर काफी फायदेमंद साबित होगा. लो लाइट में भी फोटो अच्छी निकल कर आती हैं. फोन का सेल्फी कैमरा अच्छा है और खास बात यह है कि इसका वाइड एंगल लेंस आपको जरूर पसंद आएगा. इसमें मैक्रो मोड, ब्यूटी मोड और लाइव फोकस मोड मिलते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब यूज़ कर सकते हैं.
पावर और प्रोसेसर
पावर के लिए इस फोन में 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी लगी है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 450 का सपोर्ट मिलेगा. यह फोन Android 10 बेस्ड OneUI पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, USB Type C, Bluetooth और GPS का सपोर्ट मिलता है.
पिछले 7 दिनों में मैं इस फोन को टेस्ट कर रहा हूं, लेकिन अभी तक इसमें हीट होने या हैंग होने की कोई समस्या देखने को नहीं मिली. गेमिंग के दौरान फोन ठीक रहा लेकिन हैवी गेम्स के लिए यह फोन नहीं है. फोन की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद एक दिन आराम से निकाल देती है. इस फोन को यूज़ करना काफी आसान है.
कीमत और वेरिएंट
Samsung ने नए Galaxy M02s को दो वेरिएंट में उतारा है, इसके 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999रुपये है. इस फोन को आप Amazon, Samsung E-Store और सभी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. यह फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वेरिएंट्स में मिलेगा. इस फोन का सीधा मुकाबला शाओमी और रियली से होगा.
नतीजा
10 हजार की कीमत में आने वाला Samsung का नया Galaxy M02s एक अच्छा स्मार्टफोन है. इस फोन में आपको Samsung का भरोसा और बेहतर सर्विस नेटवर्क मिलेगा. इसकी बैटरी लाइफ काफी उम्दा है जोकि लम्बे समय तक आपका साथ देगी. हांलाकि प्रोसेसर थोड़ा और पावरफुल होता तो और मज़ा आता, लेकिन इसमें लगा प्रोसेसर भी निराश नहीं करता. यह एक अच्छा स्मार्टफोन है जिसे आप खरीद सकते है.
Motor Tech India Rating: 4/5