नई दिल्ली: बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में Samsung की तरफ से लगातार एक से बढ़कर डिवाइसेस देखने को मिल रहे हैं, वहीं चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भी भारत में बजट सेगमेंट में कई डिवाइसेस ला रही है. हाल ही में Samsung ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy F62 को भारत में लॉन्च किया है, और इस फोन का सीधा मुकाबला Xiaomi Mi 10i से माना जा रहा है. आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी है.
कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy F62 में दो वेरिएंट आपको मिलेंगे, जिसमें इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये गई है. इसे आप फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे. जबकि Xiaomi Mi 10i में तीन वेरिएंट्स दिए गये हैं, इसके में 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को आप अमेजन इंडिया और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते.
किसका डिस्प्ले है बेहतर ?
Samsung Galaxy F62 में 6.7-इंच फुल-HD+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है, जोकि बेहद रिच और कलरफुल है. डिस्प्ले के मामले में Samsung का कोई मुकाबला ही नहीं है. Xiaomi Mi 10i में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले, इस्तेमाल के दौरान स्मूथ रहेगा लेकिन यह उतना रिच और कलरफुल नहीं जितना Galaxy F62 का डिस्प्ले है.
दमदार प्रोसेसर
नए Galaxy F62 में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है, जोकि टेस्टिंग के दौरान काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है, हैवी यूज़ के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई, और समूथ परफॉरमेंस मिली. वहीं, Mi 10i में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलता है, यह एक अच्छा प्रोसेसर है जोकि बढ़िया ढंग से काम करता है.
कैमरा:
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Galaxy F62 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसने 64MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. जबकि Mi10i में के रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा,8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा,2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है.
दमदार बैटरी ?
नए Galaxy F62 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जोकि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है.वहीं, Mi10i 4820mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. आज के समय में जब हमारा ज्यादा समय स्मार्टफोन पर ही बीत रहा है ऐसे में बड़ी बैटरी का होना बेहद जरूरी है और यहां पर नया Galaxy F62 पूरे नंबर पाता है. फोन की बैटरी बेहद दमदार है, हमें 3-4 दिन का बैकअप (नॉर्मल शुरुआती इस्तेमाल के दौरान) मिल रहा है जोकि वाकई इम्प्रेस करता है.
कौन सा स्मार्टफोन है वैल्यूफॉर मनी ?
यहां पर ये दोनों ही स्मार्टफोन काफी अच्छे हैं, यहां पर कैमरे और स्मूथ डिस्प्ले के मामले में Xiaomi Mi10i बेहतर हैं लेकिन Samsung Galaxy F62 अपने रिच डिस्प्ले, डिजाइन, क्वालिटी और बड़ी बैटरी के कारण एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है.और यहां पर इसकी वाकई निराश होने का मौका नहीं देती. इसलिए अगर आप एक हैवी स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप नए Galaxy F62 को चुन सकते हैं.