बनी कालरा: Samsung का मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Galaxy F62 भारत में एंट्री ले चुका है, अपने दमदार प्रोसेसर और सबसे बड़ी बैटरी के कारण यह डिवाइस काफी चर्चा में है. इस स्मार्टफोन में कई और भी खूबियां हैं जिसकी वजह से आप इसे खरीदने पर मजबूर हो जाओगे. अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में वाकई एक दमदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़े.
डिजाइन
नए Galaxy F62 का डिजाइन आपको पहली नजर में इम्प्रेस करने में कामयाब रहेगा. इस बार कंपनी ने डिजाइन में नयापन देने की कोशिश की है. इसका बैक साइड, जिस पर टेक्सचर डिजाइन दिया गया है बहुत ही खूबसूरत और प्रीमियम फील देता है. साथ ही यहां पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक नीचे LED फ़्लैश लाइट दी गई है. फ़ोन के टॉप पर माइक्रोफोन, राईट साइड में वॉल्यूम की, पावरबटन प्लस फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.
इसके अलावा लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे मिलती है, जिस पर माइक्रो एसडी कार्ड के साथ दो सिम लगाने की सुविधा मिलती है.जवकि नीचे की तरफ 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर मिलता है. फोन का वजन 218 ग्राम है, लेकिन फिर भी यह हाथ में बहुत भारी फील होने नहीं देता. इस फोन में पॉलीकार्बोनेट मटेरियल और बैक पैनल प्लास्टिक का बना हुआ है. लेकिन इसके बैक पर उँगलियों के निशान आसानी से पड़ जाते हैं.
डिस्प्ले
इस फोन में 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है. हमेशा की तरह इस बार Samsung ने डिस्प्ले के मामले में पूरे नंबर हांसिल किये हैं. डिस्प्ले बेहद रिच और कलरफुल है. कलर प्रोडक्शन और ब्राइटनेस काफी बढ़िया मिलती है. इनडोर और आउटडोर में डिस्प्ले बिलकुल भी निराश होने का मौका ही नहीं देता. इस में आपको वीडियो, फोटो और गेम्स के दौरान काफी मज़ा आया. डिस्प्ले व्यू एंगल भी काफी बेहतर है. लेकिन डिस्प्ले में हाई रिफ्रेश रेट की कमी देखने को मिलती है.
कैमरा
अब बात करते हैं नए Galaxy F62 के कैमरे सेटअप की, इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है इसमें प्राइमरी सेंसर 64MP (Sony IMX682) का है जबकि साथ में 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा ठीक नीचे LED फ़्लैश लाइट का भी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा भी मिलता है.
रियर कैमरे से ली गई फोटो में कलर वाइब्रेंट हैं, और डिटेल्स काफी अच्छी मिलती हैं. इतना ही जूमिंग के दौरान भी इमेज क्लियर रहती हैं. इसके अलावा वीडियो के दौरान भी यह फोन काफी अच्छे रिजल्ट देता है. अगर Vlog करना पसंद करते हैं तो यह फोन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. आप HD, FHD और UHD(4k) मोड पर 30fps वीडियो शूट कर सकते हैं लेकिन यहां पर 60fps मोड मिल जाता तो काफी बेहतर होता. उम्मीद है नए उपडेट में यह फीचर भी देखने को मिल जाए ताकि फ़ास्ट मूविंग वीडियो शूट के दौरान आपको रिजल्ट स्मूथ मिले.
यहां हम कुछ सैंपल आपको दिखा रहे हैं जो इस फोन के कैमरे से लिए गये हैं.
परफॉरमेंस
नए Galaxy F62 में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है, आपको बता दें कि यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 765G को टक्कर देता है. फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. हाई एंड गेमिंग के लिए फोन बेहतर है. टेस्टिंग के दौरान करीब एक घंटा गेम खलने पर कोई खास दिक्कत नहीं हुई, गेम्स स्मूथ रही. लेकिन बैटरी इस दौरान करीब 12 फीसदी कम भी हुई. लेकिन यह किसी भी फ़ोन में कम या ज्यादा हो सकती है. लेकीन यहां परेशान होने की कोई बात नहीं है क्योंकि इस डिवाइस में लगी है 7,000mAh की बड़ी बैटरी जोकि फुल चार्ज करने के बाद 2 दिन बहुत ही आराम से निराल देती है. फुल चार्ज होने में इसे करीब 1.5 घंटे का समय लगता है. इस फोन में 25W का फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है.
यह फोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड है जोकि OneUI 3.1 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इस फोन में कुछ प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन भी मिलती है. प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन को आप डिलीट कर सकते है/ सैमसंग की कस्टम स्किन वाकई इम्प्रेस करती है और आपको काफी पसंद आएगी. इस फोन में आपको Samsung Pay और Knox Security का भी सपोर्ट मिलता है. फोन के राईट साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर काफी अच्छे तरीके से काम करता है. फोन का स्पीकर काफी अच्छा साउंड देता है. स्पीकर ऑन करने आप कॉल कर सकते हैं और आपको आवाज़ काफी बेहतर सुनाई देगी.
नतीजा
बैटरी परफॉरमेंस, डिस्प्ले, डिजाइन और कैमरे के मामले में नया Galaxy F62 शिकायत का कोई मौका नहीं देता. लेकिन जिस कीमत में यह आता है उस कीमत अब 5G स्मार्टफोन भी आने लगे हैं. लेकिन Galaxy F62 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है लेकिन चुकीं अभी भारत में 5G नेटवर्क नहीं तो ऐसे में इस फोन पर इस फीचर के न होने से कोई खास फर्क फिलहाल नहीं पड़ेगा. डिस्प्ले में हाई रिफ्रेश रेट और वीडियो मेकिंग में 60fps की कमी महसूस की जा सकती है. बाकी इस फोन से कोई खास शिकायत नहीं होती. अगर आप वाकई एक बेहतरीन क्वालिटी और हाई परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो नया Galaxy F62 आपको निराश होने का मौका नहीं देगा.
- Motor Tech India Rating: 4/5
- Price: 6GB | 128GB: ₹23999
- Color: Laser Grey