Samsung Galaxy F22 को खरीदने पर आपको मिलेगा इतने का फायदा, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन ‘Galaxy F22’ को भारत में लॉन्च किया था. वहीं अब इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा सकते हैं. इस नए स्मार्टफोन में दमदार बैटरी से लेकर बढ़िया प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसे खास फोटो और वीडियो मेकिंग के लिए भी डिजाइन किया है. तो चलिए आपको बताते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में  

कीमत

कीमत की बात करें तो नए Galaxy F22 में दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है. इस फोन में डेनिम ब्लू और डेनिम ब्लैक कलर आप्शन मिलेगा. फोन की बिक्री 13 जुलाई से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से शुरू हो चुकी है. लॉन्चिंग ऑफर के तहत प्री-पेड ट्रांजेक्शन करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. यानी अभी खरीदने में आपका फायदा होगा.

स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F22 में 6.4 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 700×1600 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर लगा है. यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है.मेमोरी कार्ड की मदद से फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन इसके बॉक्स एक 15W का ही चार्जर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ v5, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

कैमरा

नए Galaxy F22 में चार रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.