Samsung ने लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन, 8999 रुपये से शुरू होती है कीमत

टेक डेस्क: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ को ज्यादा मजबूती देते हुए सैमसंग इंडिया ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर कैमरे पर फोकस किया गया है, और इन  दोनों स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है.

Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 की कीमतें

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F02s में दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि 4GB+64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है. यह फोन डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड व्हाइट कलर में मिलेगा.

Galaxy F12 में दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 4GB+128 GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. यह फोन सेलेस्टियल ब्लैक, सी ग्रीन और स्काई ब्लू कलर में मिलेगा। Samsung Galaxy F02s की बिक्री 9 अप्रैल से शुरू होगी जबकि Galaxy F12 की बिक्री 12 अप्रैल से शुरू होगी।

Samsung Galaxy F02s के फीचर्स

Samsung Galaxy F02s में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है. कैमरे की बात करें तो इस फोन के तीन रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है, वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर लगा है.

यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित One UI पर काम करता है। मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर फोन के साथ ही बॉक्स में मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है.

Samsung Galaxy F12 के फीचर्स

Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसके रियर में चार कैमरे दोए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Samsung GM2 सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है.दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फोन में सैमसंग का Exynos 850 प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 Core पर काम करता है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा.कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है.