सैमसंग के पहले रोटेटिंग कैमरे वाले स्मार्टफोन Galaxy A80 की सेल 1 अगस्त से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने इस फ़ोन को जुलाई में लॉन्च किया था और इसके लिए प्री-ऑर्डर पहले से शुरू हो चुका था। ग्राहकों Galaxy A80 को सैमसंग की वेबसाइट, ऑफलाइन स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।
कीमत और ऑफर्स: सैमसंग Galaxy A80 की कीमत 47,990 रुपये है। और इसका रोटेटिंग कैमरा इसकी सबसे बड़ी खूबी है। लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो यदि आप सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको पांच फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स: नए Galaxy A80 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस न्यू इनफिनिटी sAMOLED डिस्प्ले लगा है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। और यह सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। इसके अलावा यह फोन 8जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके साथ ही इसमें टाइप-सी की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कैमरा डिटेल्स: इसमें ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन रोटेटिंग कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 3D डेप्थ कैमरा शामिल हैं। फोन के बैक से तीन कैमरे ऑटोमैटिकली पॉप-अप होकर आगे की ओर रोटेट हो जाएंगे। कैमरे से आप 4K यूएसडी विडियो शूट कर सकेंगे।