बनी कालरा, टेक डेस्क। Samsung ने हाल ही में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy A70s को भारत में उतारा है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। लेकिन Galaxy A70s के कई स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी A70 से मेल खाते हैं। आइये जानते हैं और क्या है इसमें खास…

डिजाइन: Galaxy A70s का डिजाइन प्रीमियम और स्लीक है। इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके राईट साइड में वॉल्यूम की और पावर बटन दिया गया है जबकि लेफ्ट में सिम ट्रे दिया है। इसके अलावा इसके नीचे 3.5mm जैक, टाइप-C, माइक और एक स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा इसके बैक-पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया मिलेगा और ठीक नीचे फ़्लैशलाइट दी गई है।

यह फ़ोन Prism Crush White कलर में हमें मिला है। यहां पर 3D ग्लास डिज़ाइन दिया गया है लेकिन यह ग्लास जैसी प्लास्टिक है। फोन का वजन सिर्फ 183 ग्राम है। पॉलीकार्बोनेट की बॉडी डिवाइस को स्लीक डिज़ाइन देने के साथ हाथ में पकड़ने पर अच्छी फील देती है।

डिस्प्ले: इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। डिस्प्ले के चारों और बहुत ही पतले बेज़ल दिखते है। फ़ोन का डिस्प्ले ब्राइट है, इसलिए आपको इसमें विडियो, फोटो देखने और गेम्स खेलने में मजा आता है। धूप में डिस्प्ले को आसानी से देखा जा सकता है।

परफॉरमेंस: Galaxy A70s में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें 6 जीबी 6GB/ 8GB रैम ऑप्शन में है। इसके अलावा यह 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ है।

सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में ए़ंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित One UI है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी हैं

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाल है। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

कीमत: Samsung Galaxy A70s के 6GB+128GB वर्जन की कीमत 28,999 रुपये जबकि इसके 8GB+128GB वर्जन की कीमत 30,999 रुपये है। नया Galaxy A70s स्मार्टफोन भारत के सभी ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है इसके अलावा आप इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और Samsung ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।