Samsung Galaxy A51 बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: मिड रेंज सेगमेंट में Samsung का मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A51 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. रिसर्च फर्म स्ट्रेटडी एनालिस्ट ने 2020 की पहली तिमाही में बिकने वाले फोन की लिस्ट जारी की है जिसमें Samsung Galaxy A51 सबसे आगे रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही में पूरी दुनिया में Galaxy A51 के 60 लाख यूनिट्स बिके हैं. आइये जानते हैं टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन के बारे में.


Galaxy A51: डिस्प्ले और कैमरा: Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे का सेटअप दिया है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.


Galaxy A51: पावर और प्रोसेसरइस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 mAh की बैटरी लगी है. जोकि फुल चार्ज पर 19 घंटे तक का वीडियो प्ले बैक टाइम देती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें 10nm Exynos 9611 चिपसेट दिया है. यह प्रोसेसर गेमिंग लवर्स को निराश नहीं करेगा.

मिड रेंज सेगमेंट में Samsung ने पिछले कुछ सालों से काफी बेहतर काम किया है. कंपनी लगातार इस बजट सेगमेंट और मिड रेंज सेगमेंट पर पूरा फोकस कर रही है, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में Samsung की पोजीशन काफी स्ट्रोंग है.