नई दिल्ली: Samsung ने अपनी A सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy A51 और Galaxy 71 की कीमत में कटौती कर दी है. इन दोनों स्मार्टफोन नई कीमत कंपनी की आधिकारिक पर लिस्टेड हैं. आइये जानते हैं इनकी नई कीमतें और फीचर्स के बारे में.
Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 की नई कीमत
Samsung Galaxy A51 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1251 रुपए की कटौती की है. जिसके बाद अब यह वेरिएंट 23,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा सकेगा, जबकि पहले यह 25,250 रुपये की कीमत में उपलब्ध था. जबकि इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपए में उपलब्ध होगा. इसके अलावा Galaxy A71 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत में 1,000 की कटौती की गई है, अब इस वेरिएंट को 30,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जबकि पहले यह फोन 31,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध था.
Samsung Galaxy A51 के फीचर्स
इस फोन में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए Galaxy A51 के रियर में 48MP + 12MP + 5MP + 5MP कैमरा सेटअप मिलता है जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Galaxy A51 में परफॉरमेंस के लिए ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर लगा है. जबकि पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन के साथ 25 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 10 आधारित वन UI 2.0 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS और टाईप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Samsung Galaxy A71 के फीचर्स
Galaxy A71 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए Galaxy A71 के रियर में 64MP + 5MP + 5MP + 12MP कैमरा सेटअप मिलता है जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 730 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जबकि पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन के साथ 25 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 10 आधारित वन UI 2.0 पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS और टाईप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.