बनी कालरा। भारत में बजट सेगमेंटस्मार्टफोन मार्किट में इस समय चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Xiaomi, Vivo, oppo, real me, honror, और huawei जैसे ब्रांड्स काफी लोकप्रिय है । जिसकी वजह से दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung को तगड़ी चुनौती मिल रही है, हांलाकि Samsung की गैलेक्सी सीरिज को कोई खतरा नहीं है । लेकिन अब Samsung ने इन चीनी कंपनियों कड़ी टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। जी हां कंपनी ने बजट सेगमेंट में अपने 3 नए स्मार्टफोंस A30, M30 और A50 को पेश किया है । इस रिव्यू में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Galaxy A50 कैसा स्मार्टफोन है और क्या इसे खरीदना चाहिये? आइये जानते हैं…

कीमत और वेरिएंट: Samsung ने Galaxy A50 को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। यह फोन Samsung ऑनलाइन स्टोर और लीडिंग ई-कॉमर्स साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

लुक्स और डिजाइन: नया Galaxy A50 काफी आकर्षक स्मार्टफोन है और इसे पकड़कर काफी रिच फील होता है। इसमें आपको ग्लॉसी ग्लास फिनिश वाला बैक-पैनल दिया गया है जो असल में पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बना हुआ है। फ़ोन के बैक-पैनल को किनारों की तरह थोडा सा घुमाव दिया है जिसकी वजह से इस डिवाइस को हाथ में पकड़ने पर अच्छी ग्रिप मिलती है। फोन के राईट साइड वॉल्यूम ओर पावर ऑन/ऑफ बटन मिलेंगे। जबकि इसके लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे दी गई है। इसके अलावा नीचे की ओर हेडफोन जैक, माइक,चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर दिया गया है। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी बढ़िया है तो कुल मिलाकर नया Galaxy A50 एक काफी प्रीमियम और मजबूत स्मार्टफोन है।

डिस्प्ले: नये Galaxy A50 फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। Samsung ने इस फोन में Infinity-U डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले क्वालिटी अच्छी है, वही इसका ब्राइट लेवल अच्छा है और धूप में भी कोई दिक्कत नही होती। फुल व्यू डिस्प्ले होने के कारण विडियो और फोटो देखने में मजा आता है। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है लेकिन स्पीड के मामले में यह हमें औसत लगा, कई बार फोन को अनलॉक होने में दो सेकेंड से ज़्यादा का समय भी लगता है, और यहां पर अभी samsung को थोड़ा और काम करने की जरूरत है। वही इसमें फेस रिकग्निशन भी है जोकि बेहतर काम करता है।

कैमरा:फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 25MP (f/1.7 अपर्चर) का प्राइमरी कैमरा सेंसर 5MP(f/2.2 अपर्चर) डेप्थ सेंसर और 8MP(f/2.2 अपर्चर) के वाइड-एंगल सेंसर के साथ इस्तेमाल किया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें इसके फ्रंट में 25MP का f/2.0 अपर्चर वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में स्लो-मोशन फीचर भी उपलब्ध है। हमनें इसके फ्रंट और रियर कैमरे से कई फोटो शूट किये साथ ही विडियो भी बनाये। और हमें कई बढ़िया रिजल्ट प्राप्त हुए । जबकि लो-लाइट में भी कोई शिकायत नहीं मिली। इसमें AR इमोजी का फीचर भी उपलब्ध है। इस फोन की कैमरा एप्लीकेशन में Pro mode, Live Focus, Panorama, Slow Motion, Hyperlase, AR emoji के अलावा और भी अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने यहां AI आधारित सीन ऑप्टिमाइजेशन का ऑप्शन भी दिया है। यहां हम कुछ फोटो शेयर कर रहे हैं जो हमने
Galaxy A50 से ली हैं…





परफॉरमेंस: रिव्यू करने के लिए हमें 4GB रैम और 64GB मेमोरी वाला यूनिट मिल। इसमें Exynos 9610 चिपसेट लगा है। जिसमे Octa-Core प्रोसेसर लगा है। वही चिपसेट के साथ Mali G72MP3 GPU दिया है जो कि अच्छा प्रदर्शन करता है। यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड पाई आधरित सैमसंग की OneUI कस्टम स्किन दी गयी है। आपको बता दें कि सैमसंग ने इस OneUI को खास तौर पर बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोंस के लिए डिजाइन की है। कंपनी का दावा है की PUBG जैसी गेमिंग के लिए फोन एकदम उपर्युक्त है। वही इस फोन में काफी अच्छा रैम मैनेजमेंट ऑप्टिमाइज़ देखने को मिलता है जो आसानी से बैकग्राउंड में एप्लीकेशन को ओपन रखता है। रेगुलर इस्तेमाल में इसका प्रदर्शन बढ़िया है। गेम्स खेलने पर कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन फोन में मल्टीटास्किंग करते समय हमें थोड़ा सा लैग देखने को मिला लेकिन फिर भी यह काफी संतोषजनक है। Samsung Galaxy A50 को AnTuTu बेंचमार्क में 143166 स्कोर मिला है ।

फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है साथ ही यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन USB टाइप C के साथ आता है। औसत से ज्यादा इस्तेमाल पर यह फोन एक दिन आराम से निकाल देता है जोकि हमारे हिसाब से बढ़िया है। फोन में बेहतर साउंड के लिए Dolby Atmos मौजूद है। हालांकि, यह हेडफोन के साथ ही काम करेगा। इस फोन के साथ एक बेसिक इयरफोन मिलता है जिसका साउंड ठीक ठाक है।

Samsung Galaxy A50 के बॉक्स में मिलता है ये सब: बॉक्स के अन्दर आपको Samsung Galaxy A50 हेंडसेट,ट्रेवल एडाप्टर, USB टाइप-C, इयरफोन, एजेक्टर पिन, सॉफ्ट केस और कुछ डाक्यूमेंट्स मिलते हैं। कुल मिलकर एक सम्पूर्ण पैकेट कंपनी ने यहां दिया है।

हमारा फैसला: अब सवाल यह आता है कि क्या Samsung Galaxy A50 खरीदना क्या वाकई फायदे का सौदा है? Galaxy A50 का लुक्स शानदार है, बढ़िया फोटोग्राफी के मामले में इसके कैमरे अच्छे हैं। इतना ही नहीं डिस्प्ले ब्राइट क्रिस्पी है, साथ ही फोन बढ़िया परफॉरमेंस देता है। कुल मिलकर यह एक बढ़िया स्मार्टफोन है जो लम्बे समय तक आपका साथ निभाने का दम भी रखता है। जिस तरह Samsung लगातार बजट सेगमेंट में स्मार्टफोंस पेश कर रही है। उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि कंपनी अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी में है।
Samsung Galaxy A50 खूबियां
प्रीमियम लुक्स
बढ़िया डिस्प्ले
परफॉरमेंस
कैमरा
बैटरी लाइफ
USB टाइप-C
One UI इंटरफ़ेस
Samsung Galaxy A50 कमियां
औसत फिंगरप्रिंट स्कैनर
रेटिंग: 4/5