बनी कालरा । । बीते कुछ सालों से Samsung को बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में बहुत ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली , हांलाकि कंपनी ने कई मॉडल्स को पेश किया था लेकिन वे सब हैंडसेट भी मार्केट में ज्यादा हलचल पैदा नहीं कर सके। लेकिन अब Samsung की नई Galaxy M और Galaxy A सीरीज को देखकर ऐसा लगता है जैसे Samsung पूरी तैयारी में है। बजट सेगमेंट में Samsung अपने नये स्मार्टफोन Galaxy A30 के दम पर धाक ज़माना चाहती है।
Galaxy A30 हमें रिव्यू के लिए मिला, काफी समय बिताने के बाद आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास है इस स्मार्टफोन में…

कीमत और वेरिएंट: Samsung Galaxy A30 की कीमत 16990 रुपये है। यह Samsung की ऑफिशियल वेबसाईट,अमेजन, फ्लिकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में है । इसमें सिर्फ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का एक ही वेरिएंट मिलेगा।

लुक्स: Samsung Galaxy A30 दिखने काफी बढ़िया लगता है। इसका बैकपैनल ग्लॉसी प्लास्टिक का जरूर है लेकिन यह प्रीमियम फील देता है, यहां आपको ड्यूल कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ मिलता है, वही बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है, लेकिन मेरे हिसाब से यह थोड़ा सा ऊपर की तरफ है कई बार इसका यूज़ करने में उंगली को थोड़ा स्ट्रेच करना पड़ सकता है इसलिए यह थोड़ा नीचे कि तरफ होता तो बेहतर होता। लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर फास्ट है। इसके अलावा इस फोन फेस अनलॉक की भी सुविधा है लेकिन अगर पर्याप्त लाइट नहीं मिली तो फिर यह उतनी तेजी से काम नहीं करता जितना सही लाइट पर करता है। फोन के राईट साइड में वॉल्यूम कीज़ और पावर बटन दिए हैं जबकि लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे के लिए जगह दी है। सिम ट्रे में दो नैनो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक के लिए जगह है। वही नीचे की तरफ 3.5mm सॉकेट, स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के लिए जगह है।

डिस्प्ले: Galaxy A30 6.4 FHD+ Super AMOLED Infinity-U Display लगा है। डिस्प्ले काफी बढ़िया है, इसमें कलर्स निखर कर आते हैं। विडियो और फोटो देखने में काफी मजा आता है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है या नहीं इस बात की कंपनी कि तरफ से कोई जानकारी नहीं है।

स्पेसिफिकेशन: Samsung Galaxy A30 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर दिया हुआ है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित सैमसंग के नए वन यूआई के साथ आता है। नार्मल इस्तेमाल पर यह फ़ोन काफी बढ़िया परफॉर्म करता है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह ज्यादा गर्म नहीं होता, लेकिन अगर इसका CPU और GPU का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होगा तो यह थोड़ा गर्म होता है। गेमिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई और फोन स्मूथ चलता है। इसमें मूवी देखते समय या You Tube पर आपको मजा आएगा क्योकिं इसका डिस्प्ले काफी रिच है और साउंड भी ओके है। इसमें कई अच्छे प्री-लोडेड एप्स मिलते हैं। मार्केट में Galaxy A30 का केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जोकि 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ। इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी-ओटीजी जी फीचर्स भी है।
बैटरी लाइफ: इस फोन में4,000 mAh की बैटरी दी गई है। हैवी इस्तेमाल के बाद भी यह एक दिन पूरा निकाल देती है जोकि काफी बेहतर है। फास्ट चार्ज कि वजह से यह फोन एक घंटे में 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

कैमरा: Galaxy A30 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है ( अर्पचर एफ/1.7) है और साथ में बिना ऑटो-फोकस वाला 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी मिलता है। अगर लाइट अच्छी हो तो काफी बेहतर फोटोग्राफी आप इस फोन से कर सकते हैं और फोटो भी काफी रिच और डिटेलिंग के साथ आती हैं। जबकि कम रोशिनी में रिजल्ट उतने बेहतर नहीं मिल पाते। कैमरा ऐप में आपको सीन ऑप्टिमाइज़र मिलेगा यह फीचरअपने आप ऑब्जेक्ट की पहचान कर एक्सपोज़र को एडजस्ट करता है। कैमरा ऐप में पैनारोमा, प्रो और लाइव फोकस मोड हैं। लाइव फोकस मोड से आप फोटो क्लिक करने से पहले और बाद में बैकग्राउंड ब्लर लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा विडियो शॉट्स के लिए भी इसमें फुल HD मोड के साथ विडियो साइज (Full, 1:1, 16:9) मिलते हैं।

वही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (अपर्चर एफ/2.0)दिया है। फ्रंट कैमरा भी दिन की रोशनी में बेहतर ढंग से काम करता है। सेल्फी में कलर्स अच्छे मिलते हैं। यहां भी लाइव फोकस है। लेकिन कम रोशनी में सेल्फी में डिटेलिंग कम मिलती है और और ग्रेन्स नजर आते हैं। यहां आपके लिए कुछ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जो Galaxy A30 से ली गई हैं ।






बॉक्स में मिलता है यह सब: Galaxy A30 के रिटेल बॉक्स में फोन के अलावा, फास्ट चार्जिंग पावर एडपटर, यूएसबी टाइप-सी केबल, सॉफ्ट केस, सिम इजेक्ट टूल, इयरफोन, और कुछ डाक्यूमेंट्स मिलते हैं

नतीजा: कुल मिलाकर Samsung Galaxy A30 एक लाजवाब स्मार्टफोन है। यह काफी प्रीमियम लगता है। यह फोन लम्बे समय तक आपका साथ निभाएगा क्योकिं इसमें बेहतर बिल्ड क्वालिटी मिलती है। एमोलेड डिस्प्ले दमदार बैटरी लाइफ और कैमरा परफॉर्मेंस (बेहतर रोशिनी में) इसकी खूबियां है। आप इस फ़ोन को खरीद सकते हैं ।
Samsung Galaxy A50 खूबियां
प्रीमियम लुक्स
बिल्ट क्वालिटी
बढ़िया डिस्प्ले
परफॉरमेंस
कैमरा
बैटरी लाइफ
USB टाइप-C
One UI इंटरफ़ेस
Samsung Galaxy A50 कमियां
कम रोशिनी में औसत फोटोग्राफी
रेटिंग: 3.7/5