बनी कालरा: बजट रेंज में Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A12 को मार्केट में उतारा है. यह नया डिवाइस डिजाइन के मामले में काफी डीसेंट सा नज़र आता है, इस फोन को काफी दिन इस्तेमाल करने पर इसका रिव्यू हम आपके लोए लेकर आये हैं, क्या है अपने बजट रेंज में एक दमदार डिवाइस साबित होगा ? आइये जानते हैं.
डिजाइन
नए Galaxy A12 अपने डिजाइन की वजह से आपको काफी पसंद आने वाला है, इसका साफ़-सुथरा सा डिजाइन इम्प्रेस करता है. फोन के बैक में ड्यूल टोन वाली प्लास्टिक बॉडी देखने को मिलती है, यहां पर ऊपर की तरफ टेक्सचर्ड स्ट्राइप वाला डिजाइन देखने को मिलता है जबकि नीचे की तरफ मैट फिनिश वाले दूसरा हिस्सा देखने को मिलता है. यह एक सॉलिड सा दिखने वाला स्मार्टफोन है. इस्तेमाल के दौरान इस पर हाथों के निशान नहीं पड़ते, और अच्छी ग्रिप भी मिलती है. बैकसाइड पर चार कैमरे का सेटअप भी दिया गया है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे.
फोन में नीचे की तरफ 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोफोन, टाइप C पोर्ट और एक स्पीकर दिया हुआ है. फ़ोन के टॉप पर माइक्रोफोन, राईट साइड में वॉल्यूम की, पावरबटन प्लस फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जोकि काफी फ़ास्ट है और निराश होने का मौका ही नहीं देता.
इसके अलावा लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे (SIM 1 + SIM 2 + MicroSD) मिलती है. फोन का वजन 205 ग्राम है और इस्तेमाल के दौरान यह भारी फील नहीं देता.
डिस्प्ले
इस फोन में 6.5 इंच HD Plus, LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस इस डिस्प्ले में चमक ठीक और धूप में भी इस आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं होगी. यह Adaptive ब्राइटनेस फीचर के साथ आता है. डिस्प्ले व्यू एंगल भी अच्छा है, इस फोन पर आप गेम्स, फोटो और वीडियो आराम से एन्जॉय कर सकते हैं.
कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे का सपोर्ट दिया है जिसमें 48 MP का मेन लेंस, 5 MP का वाइड एंगल लेंस, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो लेंस दिया है, जोकि काफी अच्छे से काम करता है, क्लोजअप तस्वीरें काफी बेहतर निकल कर आती हैं. दिन में आप कमाल की फोटोग्राफी कर सकते हैं लेकिन लो लाइट में रिजल्ट उतने बेहतर नहीं मिल पाते. वीडियो शूट करने के लिहाज से यह डिवाइस अच्छा है. सेल्फी के लिए इसमें 8 MP का कैमरा लगा है जोकि ठीक है. कुछ फोटो इस फोन से ली हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
परफॉरमेंस
नए Galaxy A12 में Octa Core, 2.3 GHz स्पीड वाला MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया है.यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. डेली यूज़ के लिए और मल्टीटास्किंग के लिहाज से अभी तक इस फोन से कोई शिकायत नहीं हुई. इसमें हीटिंग का भी कोई इशू देखने को नहीं मिला. इसमें 5000 mAh की बैटरी लगी है जोकि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. करीब 3 घंटे से कम समय में यह फोन फुल चार्ज हो जाता है और एक दिन आराम से निकाल देता है. यह फोन एंड्राइड 10 पर काम करता है जिसको Samsung का One UI का सपोर्ट मिलता है, यह एक साफ़-सुथरा और काफी आसान इंटरफेस है.
नतीजा
Samsung के नए Galaxy A12 में बहुत भारी भरकम स्पेसिफिकेशन तो नहीं जोकि इस प्राइस टैग में दूसरे चीनी फोन्स में देखने को मिलते हैं लेकिन इस फोन का सॉलिड डिजाइन, शानदार बैटरी लाइफ और बढ़िया कैमरा सेटअप आपको निराश होने का मौका नहीं देंगे. इस्तेमाल के दौरान यह फोन बेहतर एक्सपीरियंस देने में मदद करता है, और सबसे बाद बात आपको Samsung का भरोसा भी मिलता है.
“Motor Tech India Rating: 4/5”
- Galaxy A12 (4GB+64GB): INR 12999
- Galaxy A12 (4GB+128GB): INR 13999