Samsung ने Galaxy S10, S10e और S10+ को भारत में किया लॉन्च, जानिये बड़ी बातें

नई दिल्ली (बनी कालरा)। Samsung ने अपनी Galaxy सीरिज के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन S10  को लॉन्च कर दिया है। S10 सीरिज में कंपनी ने Samsung Galaxy S10 , Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10e पेश किया। आइये जानते है कीमत से लेकर तमाम फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy S10:  इस फोन में में 6.1 इंच का QHD+ डायनैमिक AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले लगाया है। आपको बता दें कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो पंच होल या पिन होल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है।  डिस्प्ले काफी रिच है साथ ही डिस्प्ले को प्रोटेक्टशन देने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 3 कैमरे दिए गये हैं  जोकि 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा,  12 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। वही इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB और 512 GB में आता है और इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type-C का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन वायरलेस रिवर्सल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। परफॉरमेंस के लिए फोन में Exynos 9820 प्रोसेसर लगाया है और यह एंड्रॉइड 9.0 पाई आधारित लेटेस्ट वन यूआई यूजर इंटरफेस पर काम करता।

Samsung Galaxy S10+ : अब बात करते हैं Galaxy S10+ की तो इस फोन में 6.4 इंच का QHD+ डायनैमिक AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल पंच होल या पिन होल फ्रंट कैमरे देखने को मिलते हैं। डिस्प्ले को सेफ्टी देने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें एक लेंस 10 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन 8GB और 12GB रैम के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB, 512 GB और 1TB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4,100mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन वायरलेस रिवर्सल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें USB Type-C का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए फोन में Exynos 9820 प्रोसेसर लगाया है और यह एंड्रॉइड 9.0 पाई आधारित लेटेस्ट वन यूआई यूजर इंटरफेस पर काम करता।

Samsung Galaxy S10e: यह इस सीरिज का कम रेंज वाला स्मार्टफोन है। इसमें 5.8 इंच का Infinity-O डिस्प्ले लगाया है। कंपनी ने इसमें भी पंच होल या पिन होल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जोकि एक 12 मेगापिक्सल और दूसरा 16 मेगापिक्सल से लैस है। फोन में 3,100 mAh की बैटरी है। यह फोन वायरलेस रिवर्सल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें USB Type-C का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है यह फोन 6GB और 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB और 512 GB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए फोन में Exynos 9820 प्रोसेसर लगाया है और यह एंड्रॉइड 9.0 पाई आधारित लेटेस्ट वन यूआई यूजर इंटरफेस पर काम करता।

कीमत और उपलब्धता: बात कीमत की करें तो Samsung Galaxy S10+ के बेस वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये रखी है जबकि इसके  512 GB वेरिएंट को 91,900 रुपये में लॉन्च किया है वही इसके 1TB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1,17,900 रुपये देने होंगे। इसके अलावा Samsung Galaxy S10 की कीमत 66,900 रुपये रखी गई है जबकि 512 GB वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये है। वही Samsung Galaxy S10e सबसे किफायती स्मार्टफोन है, इसकी कीमत 55,900 रुपये रखी गई है। ये फोन्स भारत में 8 मार्च से रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन सेल किये जायेंगे। इस इवेंट में Samsung ने फिटनेस गियर और गैलेक्सी बड्स भी लॉन्च किए।