Samsung ने लांच किया नया Galaxy M40, इसमें है इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा

Samsung ने भारत में M सीरिज में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M40 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह नया फोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आता है। वही फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

कैमरा: नए गैलेक्सी M40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर प्राइमरी सेंसर के अलावा दिया गया है। वही इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। अगर लो लाइट में फोटोग्राफी करनी हो तो इसके लिए कई मोड और एआई सपॉर्ट मिलता है। इसकी SAR (रेडिएशन) वैल्यू भी कम है जिससे यह बेहतर स्मार्टफोन बनता है।

असीम वारसी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग के गैलेक्सी एम स्मार्टफोन को भारत में अभूतपूर्व सफलता मिली है। युवा पीढ़ी और जेन जेड के लिए डिजाइन की गई, गैलेक्सी एम सीरीज़ को भारत के लिए विकसित किया गया है। हमें विश्वास है कि आज की समझदार युवा पीढ़ी के ग्राहक नए M40 डिवाइस को पाकर बहुत खुश होंगे।”

परफॉरमेंस: नए गैलेक्सी M40 में 2.0 गीगाहर्ट्स का स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है और यह एड्रेनो 612 जीपीयू से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी दी गई है, जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मल्टीटास्किंग के लिए यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित होगा।

कीमत एवं उपलब्धता:गैलेक्सी M40 की कीमत 19,990 रुपए है। इस फ़ोन में मिडनाइट ब्लू और सीवॉटर ब्लू ग्रेडियंट शामिल हैं। इसकी बिक्री 18 जून से शुरू होगी। इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और ऐमजॉन पर ही खरीदा जा सकेगा।