Samsung के नए गैलेक्सी J7 प्राइम 2 में मिलेंगे ये नए फीचर्स

टेक डेस्क। भारत में सैमसंग ने नया गैलेक्सी J7 प्राइम 2 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि नया गैलेक्सी J7 प्राइम 2 कंपनी के ही गैलेक्सी J7 प्राइम का नया वर्जन है। कंपनी ने नए गैलेक्सी J7 प्राइम 2 की कीमत 13990 रुपये रखी है। इस फ़ोन को शाओमी के रेडमी नोट 5 को टक्कर देने लिये उतारा है।

क्या है नया? गैलेक्सी J7 प्राइम 2 अब पहले से बेहतर 13MP फ्रंट और रियर कैमरा, सैमसंग पे मिनी, सैमसंग मॉल एप, लाइव स्टिकर्स के साथ आता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ओक्टा कोर 1.6GHz Exynos 7 सीरीज प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलक्सी J7 प्राइम 2 ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में फ्रंट और रियर में 13MP के कैमरे दिए हैं। कंपनी का दावा है यह फोन लो लाइट में बढ़िया फोटो क्लिक कर सकता है। स्मार्टफोन में 3300 mAh की बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी J7 प्राइम 2 अब सैमसंग पे मिनी को सपोर्ट करता है। इससे यूजर्स वर्चुअल डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे। इसी के साथ स्मार्टफोन में सैमसंग मॉल एप भी मौजूद है। यह एप सभी ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर एक जगह पर उपलब्ध कराता है।