नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी चुनौती देते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M01 Core को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्टफोन Make in India कॉन्सैप्ट पर बना है. इसका मुकाबला realme C2 और Xiomi Redmi Go से होगा. आइये जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.
कीमत: Samsung की Galaxy M सीरीज का यह सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 1GB RAM + 16GB और 2GB RAM + 32GB में लॉन्च किया गया है.
- Galaxy M01 Core: 1GB RAM + 16GB की कीमत 5499 रुपये
- Galaxy M01 Core: 2GB RAM + 32GB की कीमत 6499रुपये
इस नए स्मार्टफोन की बिक्री 29 जुलाई से सैमसंग ओपरा हाउस, सैमसंग.कॉम और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू होगी.इस फोन में रेड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे.
डिस्प्ले और कैमरा : Samsung Galaxy M01 Core में 5.3 इंच की HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए नए Galaxy M01 Core में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जोकि फ्लैश लाइट के साथ है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

प्रोसेसर: नए Galaxy M01 Core में MediaTek MT6739 चिपसेट प्रोसेसर लगा है. फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 11 घंटे का बैकअप देती है. यह फोन ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है. कि इसमें OneUI के साथ-साथ डार्क मोड को भी इंटिग्रेट किया गया है. इतना ही नहीं फोन में इंटेलिजेंट फोटोज जैसे फीचर भी दिए गए है जो डुप्लीकेट फोटो को देखकर उसे अपने आप डिलीट करता है.