ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार भारत में अपनी 2 बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। Continental GT 650 और Interceptor 650 नाम की इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमशः 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी दोनों बाइक्स के साथ भारत में 40,000 KM के साथ 3 साल की वारंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस भी दे रही है। कंपनी इन दोनों बाइक्स की डिलीवरी जनवरी तक कर देगी।
बात इंजन की करें तो Interceptor 650 और Continental GT 650 में 649cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस है।
ये दोनों बाइक्स रेट्रो इंस्पायर्ड डिजाइन थीम में हैं। फीचर्स की बात करें तो इन दोनों बाइक्स में ट्विन-एग्जॉस्ट, डुअल-चैनल ABS और गैस चार्ज्ड रियर सस्पेंशन दिया गया है।
सस्पेंशन के तौर पर बाइक में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप फ्रंट और रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क दी गई है। इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 में ABS स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Interceptor 650 की कीमत
- स्टैंडर्ड: 2.5 लाख रुपये
- कस्टम: 2.57 लाख रुपये
- क्रोम: 2.7 लाख रुपये
Continental GT 650 की कीमत
- स्टैंडर्ड: 2.65 लाख रुपये
- कस्टम: 2.72 लाख रुपये
- क्रोम: 2.85 लाख रुपये
(ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं)