ऑटो डेस्क। भारत में रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड सीरीज में अब नई थंडरबर्ड 350X और 500X को लॉन्च कर दिया है। कपनी ने 350X की कीमत 1.56 लाख रुपये रखी है जबकि 500X की कीमत 1.98 लाख रुपये रखी है। ये दोनों बाइक्स रेग्युलर वर्जन पर ही आधारित हैं। कंपनी ने 350X और 500X में एक जैसे बदलाव किए हैं।
इन दोनों बाइक्स में नए फीचर्स को भी शामिल किय है जैसे 9-स्पोक एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, सिंगल पीस सीट, ब्लैक फॉर्क कवर्स, ब्लैक एग्जॉस्ट और ब्लैक हेडलैंप्स दिए हैं। कंपनी ने इन बाइक्स को यूथ को ध्यान में रखते हुए ही बनाया है। रॉयल एनफील्ड को उम्मीद है की नये मॉडल ग्राहकों को पसंद आएंगे, लेकिन इन दोनों ही बाइक्स में ABS जैसे अहम फीचर्स की कमी महसूस की गई जबकि आजकल ABS वाली बाइक्स भी बाजार में आने लगी हैं
थंडरबर्ड 350X की कीमत 1.56 लाख रुपये
थंडरबर्ड 500X की कीमत 1.98 लाख रुपये
ये हैं फीचर्स
- 9-स्पोक एलॉय व्हील्स
- ट्यूबलेस टायर्स
- सिंगल पीस सीट
- ब्लैक फॉर्क कवर्स
- ब्लैक एग्जॉस्ट
- ब्लैक हेडलैंप्स
- दोनों बाइक्स में LED डे टाइम रनिंग लैंप
- और LED टेल लैंप दिए हैं।
थंडरबर्ड 350X
- इंजन 346cc
- पावर 19.8bhp
- टॉर्क 28Nm
- 5 स्पीड गियर
थंडरबर्ड 500X
- इंजन 499cc
- पावर 27.2bhp
- टॉर्क 41.3Nm
- 5 स्पीड गियर