Review: Vivo Y17 दमदार बैटरी के साथ ट्रिपल कैमरे का मज़ा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo एक बाद एक स्मार्टफोन्स मार्किट में लांच कर रही है। कंपनी का V15 Pro एक जबरदस्त स्मार्टफोन है जोकि प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करता है। और अभी हाल ही में कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y17 को लांच किया है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जो 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। कुछ समय Y17 के साथ बिताने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। तो क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है? आइये जानते है।

डिजाइन और डिस्प्ले: Vivo Y17 पहली नजर में आपको आकर्षित करेगा। इसका बैकपैनल ग्रेडिएंट फिनिश के साथ है मिनरल ब्लू कलर में अच्छा दिखता है। बैक पैनल में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को AI ट्रिपल कैमरा के साथ फिट किया गया है। सिम कार्ड स्लॉट इसके लेफ्ट साइड पर है जबकि राईट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। इसके टॉप पर कुछ नहीं है जबकि नीचे की तरफ 3.5 एमएम का जैक, माइक्रो यूएसबी टाइप-A और स्पीकर दिया गया है। फ़ोन में वाटरड्रॉप नॉच वाला 6.35 इंच का हॉलो ब्यू फूल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19.3:9 है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1544X720 है। फ़ोन का वजन 190.5g है। इसका डिस्प्ले ब्राइट है और धूप में भी आसानी से इस पर देखा जा सकता है। विडियो और फोटो देखते समय मज़ा आता है।

कैमरा: Vivo Y17 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल (f/2.2) का दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल(f/2.2) का सुपर वाइड सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) का डेप्थ कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे से अच्छी डिटेल वाली फोटोग्राफी की जा सकती है लेकिन लो लाइट में रिजल्ट औसत है। रियर कैमरे 10X ज़ूम के साथ हैं। विडियो के लिए इसमें 480P, 720P और 1080p मोड पर विडियो शूट कर सकते हैं। Fun विडियो वाला फीचर भी दिया है जिससे आप कई अच्छे मजेदार विडियो बना सकते हो यूजर को ये फीचर लुभाएगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो AI फेस ब्यूटी और HDR फीचर के साथ आता है और इससे आपको अच्छी सेल्फी मिलती हैं।

कुल मिलाकर फ़ोन का कैमरा अच्छे रिजल्ट देता है अगर आपको फ्रेमिंग की जानकारी है और सही रोशिनी आपके साथ है तो आप Y17 से अच्छे रिजल्ट निकाल सकते हैं।    

परफार्मेंस: Y17 में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 दिया गया है। यह 4GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की इंटरनल मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पर आधारित Funtouch OS 9 पर काम करता है। फोन की परफॉरमेंस ठीक है। हैवी गेम्स में थोड़ी दिक्कत आती है लेकिन नार्मल गेम्स आप आसानी से प्ले कर सकते हैं। इसमें गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी है। जी हां इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी लगी है जो 18W के ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। हैवी इस्तेमाल के बाद भी यह अभी डेढ़ से 2 दिन आराम से निकाल रही है जोकि काफी बेहतर कहा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4G+5G Wi-Fi, Bluetooth 5.0, USB 2.0 GPS, OTG जैसे फीचर मिलेंगे।

नतीजा: Vivo Y17 की परफॉरमेंस औसत है और इसका कैमरा ठीक है। लेकिन इसका डिजाइन, सॉफ्टवेयर, बैटरी लाइफ इसके सबसे बड़े प्लस पॉइंट हैं। फ़ोन की कीमत 15,990 रुपये है। अगर आपको दमदार बैटरी और बढ़िया दिखने वाला स्मार्टफोन लेना है तो आप Vivo Y17 को जरूर खरीद सकते हैं।

Vivo Y17 रेटिंग: 3.5/5