Review: Vivo V9 क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है?

रिव्यू: Vivo V9

कीमत: 22990 रुपये

टेक डेस्क। Vivo V9 खासतौर पर सेल्फी लवर्स के लिए बनाया है। Vivo V9 की कीमत 22990 रुपये रखी गई है। फ़ोन का लुक्स Vivo के पिछले फ़ोन के मुकाबले इस बार ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। हमने नए V9 के साथ कुछ समय बिताया, आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक पैसा वसूल फोन साबित होगा? 

लुक और डिस्प्ले: फोन का लुक्स ग्लोसी फिनिश में है। यह दिखने में काफी प्रीमियम लगता है, बैकसाइड पर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। V9 में आईफोन X की तरह  नॉच स्क्रीन दी गई है। V9 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले बेहतर है धूप में भी आसानी से आप देख सकते हैं।

कैमरा: V9 में रियर ड्यूल कैमरा सैटअप दिया गया है जोकि 16MP और 5MP सेंसर्स से लैस है। जबकि इसके फ्रंट में 24MP का कैमरा दिया है। फ़ोन का रियर कैमरा बेहतर सेल्फी लेता है इसके अलावा रियर कैमरे से कई अच्छी फोटोग्राफी कि जा सकती है। वही रियर कैमरे से अच्छी फोटोग्राफी कि जा सकती है, इसके विडियो मोड में 60fps मोड कि कमी महसूस हुई।  

कैसे है परफॉर्मेंस?  Vivo V9 में परफॉरमेंस के लिए 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया हैं जो एड्रिनो 506 GPU के रन करता है और यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड कि मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के पावर बैकअप के लिए 3260 mAh की बैटरी मौजूद है जो एक दिन आराम से चल जाती है। और अगर आपका यूज़ बहुत ज्यादा नहीं है तो करीब एक दिन से ज्यादा चल जाएगी इसकी बैट्री। इस फ़ोन में हमने गेम्स, फुल एसडी और 4K विडियो चलाकर देखे लेकिन कोई दिक्कत या रूकावट फिलहाल देखने को नहीं मिली।

क्या Vivo V9 पैसा वसूल फ़ोन है ? इसमें कोई दो राय नहीं है कि Vivo V9 एक शानदार सेल्फी कैमरा फ़ोन है जो अपने सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती देता है, यह फोन मास सेगमेंट को टारगेट करता है। फोन का लुक्स स्टाइलिश है। इसकी कीमत 22990 रूपये कि कीमत में आता है जोकि थोड़ी ज्यादा है अगर कीमत कुछ कम होती तो बेहतर होता, लेकिन अगर आप सेल्फी लवर्स हैं तो यह फ़ोन आपके पैसे वसूल करता है साथ ही इसका डिस्प्ले, परफॉरमेंस और लुक्स अच्छे हैं।  Vivo V9 का सीधा मुकाबला  ओप्पो F7, मोटो X4 और हॉनर 8प्रो से होगा। 

खूबियां: डिजायन, डिस्प्ले, कैमरा, परफॉरमेंस

कमियां: कीमत थोड़ी ज्यादा, फ़ास्ट चार्जिंग कि कमी