बनी कालरा । चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन V15 Pro को मार्किट में उतारा है। नए V15 Pro के साथ काफी समय बिताने के बाद और इसे परखने के बाद इसका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। आइये जानते जानते हैं क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है?
कीमत और वेरिएंट: Vivo V15 Pro में एक ही वेरिएंट उतारा गया है। यह फोन 6 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 28,990 रुपये रखी है। यह फोन Topaz Blue और Ruby Red में मिलेगा लेकिन इसका Topaz Blue ज्यादा आकर्षित करता है।

डिजायन: नया V15 Pro पहली ही नजर में इम्प्रेस करता है। इसके डिजाइन में काफी नयापन है साथ ही यह फ्रेश लुक देता है। फ़ोन की बॉडी प्लास्टिक की होने के बावजूद भी फोन बेहद प्रीमियम नजर आता है। इसका फ्रंट लुक कंपनी के V सीरिज की तरह ही है लेकिन इसका पिछला हिस्सा डिजाइन के मामले में काफी इम्प्रेस करता है और यहां पर 3 कैमरा सेटअप दिया है। इसके टॉप पर 3.5mm जैक, और पॉपअपसेल्फी कैमरा दिया है. जबकि राईट साइड में वोलुम रोकर की और पावर बटन दिया है जबकि लेफ्ट में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया हुआ है इसके आलावा इसके ठीक नीचे एक और बटन जिसे प्रेस करने पर गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाता है। इसके नीचे की तरफ स्पीकर और ड्यूल सिम ट्रे है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह Vivo का अब तक का सबसे अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है।

डिस्प्ले: नये V15 Pro खरीदने की दूसरी बड़ी वजह इसका डिस्प्ले है। इस फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले लगा है, यह अल्ट्रा व्यू फुल डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले काफी ब्राइट है, इसमें मिलते हैं रिच कलर्स इसलिए विडियो और फोटो देखने में काफी मज़ा आता है। इतना ही नहीं गेम्स खलते समय भी मजा आता है। ब्राइट होने की वजह से धूप में भी डिस्प्ले को देखने में कोई दिक्कत नहीं होती। फोन में Eye प्रोटेक्शन मोड दिया है यह उन लोगो काफी उपयोगी होगा जो ज्यादा समय फोन के साथ बिताना पसंद करते हैं। इस फोन में 5th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि यह विवो के अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले काफी फ़ास्ट है और इसका रेस्पोंस जबरदस्त है।

परफॉरमेंस: Vivo V15 Pro में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर लगा है। यह फोन 6 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज है, वही स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को हमने काफी इस्तेमाल किया, इस पर गेम्स काफी बढ़िया रन करती हैं, विडियो देखते समय, वेब ब्रोउसिंग, मल्टी टास्किंग के दौरान भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत फिलहाल देखने को नही मिली। इस लिहाज से इसकी परफॉरमेंस काफी बेहतर रही। 6GB रैम मल्टी टास्किंग के समय फोन को हैंग नहीं होने देता। इसमें 3700mAh की बैटरी लगी है जोकि डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैवी इस्तेमाल के बाद भी यह फोन हमें डेढ़ दिन का बैकअप दे रहा है जोकि शानदार है। फास्ट चार्जिंग की वजह से यह फोन आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

कैमरा: नया Vivo V15 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है जबकि इसके पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप है। इसमें आपको पीछे एक 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। हमने काफी फोटो और विडियो शूट इस फ़ोन से किये हैं और हमें रिजल्ट काफी शानदार मिले हैं सेल्फी लवर्स को नया V15 Pro लुभाएगा, जबकि रियर कैमरे से आप काफी बढ़िया फोटोग्राफी कर सकते हैं साथ 60fps मोड पर बढ़िया विडियोग्राफी की जा सकती है। इसका सेल्फी कैमरा हमें Oneplus 6/6T, सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस/ नोट 9, Huawei Mate 20 Pro जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से काफी बेहतर है, जबकि रियर कैमरा सेटअप भी दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले बढ़िया रहा। मैन्युअल मोड पर भी आप अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।



नतीजा: नया V15 Pro एक तरफ जहां अपने लुक्स से इम्प्रेस करता है तो वही इसके कैमरे कमाल की फोटोग्राफी करते हैं। इसमें लगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर काफी फ़ास्ट है। साथ ही फोन के फीचर्स मजेदार हैं। हांलाकी इसकी कीमत हमें थोड़ी सी ज्यादा लगी लेकिन यह एक शानदार स्मार्टफोन है और अपने सेगमेंट में इस कैमरा सेटअप बेस्ट है। आप Vivo V15 Pro को खरीद सकते हैं ये आपको निराश नहीं करेगा।
रेटिंग: 8/10