साल 2002 में पहली बार TVS ने ‘विक्टर’ को भारत में लॉन्च किया था। यह एक ऐसा ब्रांड रहा है जिसने कम्यूटर सेगमेंट में काफी धूम मचाई है। बाइक सुपरहिट साबित हुई और अब एक बार फिर ‘विक्टर’ नए अवतार में आई है। लेकिन अब कहानी कुछ ओर ही बन चुकी है क्योकिं आज भारत में कम्यूटर सेगमेंट में कई सारी बाइक्स आ चुकी है जिनमें कम कीमत में ज्यादा फीचर्स मिलते है। ऐसे में नई विक्टर कितनी दमदार है और क्या यह वाकई एक पैसा वसूल बाइक साबित होगी आइये जानते है इस ख़ास रिव्यु में ?
लुक्स-डिजाइन
पहली ही नज़र में विक्टर इम्प्रेस करती है इस बार यह ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न नज़र आती है यही वजह से ही बाइक को देखकर ख़ुशी होती है। इसके बॉडी ग्राफिक्स इसे स्टाइलिश बनाने में मदद करते है वही विक्टर का फ्यूल टैंक मस्कुलर अंदाज़ में है और इसकी हेडलाइट स्पोर्टी फील देती ही साथ अग्रेसिव भी नज़र आती है।
बाइक का डिजिटल कम एनालॉग स्पीडोमीटर लुक्स और फीचर्स के मामले में पसंद आया जैसे इसमें टैकोमीटर और पार्किंग लाइट का फीचर काफी उपयोगी है। लेकिन स्पीडोमीटर साइज़ के मामले में थोड़ा छोटा है अगर बड़ा होता तो काफी बेहतर होता यहां पर मेरे हिसाब से TVS को इस काम करना चाइये वैसे रात ने स्पीडोमीटर काफी अच्छा दिखता है।
विक्टर की सीट आरामदायक है साथ ही सिल्वर ग्रैब रेल पसंद आई। हैंडलबार पर दिए गये स्विच काफी प्रीमियम लगते है।
सेफ्टी के लिए बाइक में पैटल डिस्क ब्रेक लगा है जिससे बाइक को लुक्स मिलता है। तो कुलमिलाकर बाइक दिखने में अच्छी है और क्वालिटी के मामले में एक कदम आगे।
कीमत:
नई विक्टर दो वेरिएंट्स में है इसके ड्रम ब्रेक वाले वर्जन की कीमत 49715 रुपए है जबकि डिस्क ब्रेक वाले वर्जन की कीमत 51,715 रुपए है ये सभी कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम है
इंजन: और एक नज़र डालते है विक्टर के इंजन डिटेल्स पर…
TVS Victor इंजन
- इंजन:7cc (3 वाल्व)
- पॉवर:6 PS@7500 rpm
- टार्क: 4 Nm @6000 rpm
- गियर: 4 गियर
- माइलेज: 76 kmpl
परफॉरमेंस:
विक्टर में लगा इंजन 110 सीसी इंजन मुझे पॉवरफुल लगा साथ ही यह बेहद स्मूथ भी है। राइड के दौरान बाइक में वाइब्रेशन महसूस नहीं हुआ और ये अच्छी बात है। सिटी ट्रैफिक के लिए यह इंजन मजेदार रहता है लेकिन हाइवे पर थोड़ी पॉवर की कमी महसूस होती है। इसका व्हीलबेस 1260 mm है जबकि ग्राउंडक्लेरेंस 175mm है इसलिए उबड़-खाबड़ रास्तों पर बाइक आराम से निकल जाती है खराब रास्तों पर इसकी आरामदायक सीट और रियर स्प्रिंग सस्पेंशन राइड को कम्फर्ट देने में मदद करते है। नई विक्टर 80kmph की रफ़्तार आराम से पकड़ लेती है। TVS का दावा है नई विक्टर 76kmpl की माइलेज आराम से निकाल देती है। परफॉरमेंस के मामले में विक्टर आपको पसंद आएगी।
हमारा फैसला:
लुक्स, फीचर्स, परफॉरमेंस और कीमत के लिहाज़ से नई विक्टर एक बेहतर बाइक के रूप में ऊभर कर सामने आई है। कम्यूटर सेगमेंट में यह बाइक सभी को तगड़ा कॉम्पिटिशन देती है। यह बाइक पांच कलर्स में उपलब्ध है। अगर आप एक बढ़िया 110cc बाइक लेना चाहते है तो आप TVS विक्टर को चुनिए क्योकि यह बाइक आपके पूरे पैसे वसूल करने का दम रखती है।
-
रिव्यु: TVS विक्टर
-
कीमत: 49,715 रुपए से शुरू
-
रेटिंग: 4/5
-
बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया