बनी कालरा । Samsung की नई Galaxy S सीरिज भारत में लॉन्च हो चुकी है। S10 सीरिज में कंपनी ने Galaxy S10 , Galaxy S10+ और Galaxy S10e पेश किये हैं। कंपनी की तरफ से हमें Galaxy S10 रिव्यू के लिए मिला, काफी समय बिताने के बाद इसका फुल रिव्यू हम आपके लिए लेकर आये हैं। बेहद आसान भाषा में जानते है कैसा है नया Galaxy S10 और क्या इस फोन को खरीदना वाकई फायदेमंद होगा? आइये जानते हैं…

डिजाइन: Samsung की Galaxy सीरिज हमेशा से ही प्रीमियम और हाई-क्वालिटी की रही है। नए Galaxy S10 अपनी क्वालिटी और फिनिशिंग के मामले में दिल जीत लेता है। यह बेहद खूबसूरत दिखने वाला स्मार्टफोन है। गैलेक्सी की पिछली सीरिज की तुलना में इसमें बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ा नयापन जरूर नजर आता है। इसका डिजाइन कर्वी है। बैकपैनल पर 3 कैमरा सेटअप आकर्षित करते हैं। इसके टॉप पर सिम-ट्रे दिया है, राईट साइड पर पावर बटन मिलेगा, जबकि लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम रॉकर key और Bixby बटन मिलेगा । इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट,माइक्रोफोन और स्पीकर निचले हिस्से पर हैं। कुल मिलकर यह वाकई शानदार डिजाइन में है और इसका फील लुभाता है।

डिस्प्ले: Galaxy S10 में 6.1 का सुपर अमोलेड Infinity डिस्प्ले लगा है। इसका Resolution 3040 x 1440 पिक्सेल है। डिस्प्ले कलर्स 16 मिलियन के हैं। यह डिस्प्ले बेहद रिच है। बेहतरीन कलर्स और ब्राइटनस आपको लुभाने का दम रखते हैं। यही वजह है की विडियो, फोटो और गेम्स खेलते समय काफी मजा आता है। धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है और कोई दिक्कत नहीं होती। Galaxy S10 का डिस्प्ले अपने सेगमेंट में बेस्ट है।

परफॉरमेंस: नए Galaxy S10 में ओक्टाकोर Exynos 9 9820 प्रोसेसर लगा है, जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2 GHz है। यह फोन एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड कंपनी का कस्टम One UI पर काम करता है। यह 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है जबकि माइक्रो SD कार्ड के जरिये स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है इसमें Hybrid Slot दिया है। फोन में हैवी गेम्स आसानी से चलती है, हैवी इस्तेमाल करने के बाद भी कही से भी कोई दिक्कत नहीं आई, जबकि मल्टीटास्किंग के दौरान हैंग की कोई समस्या नहीं आई, फ़ोन काफी समूथ है और इसे यूज करना बेहद मजेदार रहा। इसमें 3400 mAh की बैटरी दी गई है जोकि एक दिन आराम से निकाल देती है वैसे आजकल 4000 mAh की बैटरी का जमाना है ऐसे में इस फोन में करीब 3800mAh या इससे ऊपर की बैटरी लगी होती तो बेहतर होता। यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसके अलावा यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर्स से भी लैस है। फोन को फुल चार्ज होने 1.30 घंटे का समय लगता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE (LTE Cat. 20), Wi-Fi 802.11ax, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी/लॉक के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है लेकिन यह उतना फ़ास्ट नहीं है जितना मैंने उम्मीद की थी।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 3 कैमरे दिए गये हैं जोकि 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। वही इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सबसे पहले बात रियर कैमरे की करते हैं, हमने कई सारे शॉट्स लिए, बेहतर रोशिनी में, कम रोशिनी में और रात में भी, फोटोग्राफी के मामले में यह फोन निराश नहीं करता इसका वाइड एंगल मजेदार है । कम रोशिनी में ली गई फोटो में अच्छी डिटेल्स मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें कई मोड्स दिए गये हैं। जबकि प्रो मोड में जाकर आप कैमरे को अपने हिसाब से एडजस्ट करके फोटो क्लिक कर सकते हैं। Galaxy S10 जहां फोटोग्राफी के लिए बेस्ट फोन है वही वीडियो शॉट्स के लाइट यह बिलकुल भी निराश नहीं करता, हमने गैलेक्सी सीरिज से काफी विडियो शूट किये हैं और हर बार हमें शानदार शॉट्स मिले हैं इसका स्लो मोशन मोड अपने सेगमेंट में बेस्ट है। कुल मिलाकर Galaxy S10 फोटो और विडियो के मामले में हमारी राईट चॉइस है । यहां हम कुछ फोटो पेश कर रहे है जो हमने Galaxy S10 से ली हैं…








कीमत: Samsung Galaxy S10 की कीमत 66,900 रुपये रखी गई है जबकि 512 GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। Prism White,Prism blue और Prism black कलर्स में उपलब्ध है ।

बॉक्स में क्या मिलता है? : Galaxy S10 के बॉक्स के अन्दर आपको Samsung Galaxy S10 हेंडसेट,ट्रेवल एडाप्टर, USB टाइप-C, AKG इयरफोन, एजेक्टर पिन, हार्ड केस कवर,USB कनेक्टर और कुछ डाक्यूमेंट्स मिलते हैं। कुल मिलकर एक सम्पूर्ण बॉक्स कंपनी ने यहां दिया है।

नतीजा: Galaxy S10 कई मायनों में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसका लुक प्रीमियम है, बिल्ट क्वालिटी बढ़िया है। इसका डिस्प्ले अपने सेगमेंट में बेस्ट है, फोटो और विडियो के लिए यह वाकई अच्छा स्मार्टफोन है। इसके अलावा इसमें कई ऐसे अच्छे फीचर्स हैं जिनकी वजह से इसे इस्तेमाल करना मजेदार बनता है। अगर म्यूजिक सुनना पसंफ करते हैं तो इसमें Dolby Atmos मौजूद है। कंपनी इस फोन के साथ प्रीमियम क्वालिटी वाले AKG इयरफोन दे रही है और इनका साउंड काफी अच्छा है। हम आपको इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल वेरिएंट खरीदने की सलाह देंगे। लेकीन अगर आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत है तो आप 512 GB वेरिएंट चुन सकते हैं। हमारे हिसाब से यह एक किलर स्मार्टफोन है ।
Samsung Galaxy S10 खूबियां
प्रीमियम लुक्स
शानदार डिस्प्ले
परफॉरमेंस
जबदस्त कैमरा सेटअप
One UI इंटरफ़ेस
रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
वैल्यू फॉर मनी
Samsung Galaxy S10 कमी
औसत फिंगरप्रिंट स्कैनर
रेटिंग: 4.8/5