Renault Captur भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

सामान रखने के लिए इसके बूट में 392 लीटर का स्पेस मिलेगा जिसे बढ़ाकर 1352 लीटर किया जा सकता है। इसका कैबिन मॉडर्न है

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)।  रेनो इंडिया ने भारत में अपनी नई क्रॉसओवर कैप्चर को लॉन्च कर दिया है रेनो ने कैप्चर को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। दिल्ली में नई कैप्चर के पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 11.69 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 11.39 लाख रुपये से लेकर 13.88 लाख रुपये के बीच है।

इंजन: नई रेनो की नई कैप्चर में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगा है। आइये बात करते हैं इसके पेट्रोल इंजन के बारे में, 104bhp और 142Nm टार्क के साथ यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। एक लीटर में 13.6 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। वही इसका डीजल इंजन 108bhp के साथ 260Nm का टार्क देता है, और इसमें 6 स्पीड गियर दिए गए हैं, एक लीटर में यह यह इंजन 19.6किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है।

लुक्स: नई कैप्चर के लुक्स में नयापन देखने को मिलता है यह गाड़ी कंपनी की ही डस्टर के ऊपर की पोजिशन में आई है। कैप्चर में स्पेस काफी अच्छा है। सामान रखने के लिए इसके बूट में 392 लीटर का स्पेस मिलेगा जिसे बढ़ाकर 1352 लीटर किया जा सकता है। गाड़ी में की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे कई अच्छे फीचर्स देखे जा सकते हैं।

स्पेस: कैप्चर में स्पेस काफी अच्छा है। सामान रखने के लिए इसके बूट में 392 लीटर का स्पेस मिलेगा जिसे बढ़ाकर 1352 लीटर किया जा सकता है। इसका कैबिन मॉडर्न है, इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट, सराउंट इलुमिनेटेड, रियर एसी वेंट, LED इंटीरियर लाइटिंग, पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।