टेक डेस्क। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अब जियो के साथ जबरदस्त मुकाबला करने की तैयारी में है। कंपनी अब ग्राहकों के लिए ज्यादा डाटा का ऑफ़र के साथ अपना नया टैरिफ प्लान ले कर आ रही है। दरअसल जियो के 799 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 5GB 4जी डाटा रोजाना मिल रहा है, और इसकी वजह से जो लोग ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं वो अब रिलायंस जियो की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, तो ऐसे में अब वोडाफोन भी ऐसे ही ग्राहकों को लुभाने के लिए नया प्लान लेकर आ रही है। वोडाफोन रिलायंस जियो के 799 रुपये के प्लान के बदले अपना 799 रुपये का प्लान लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन जल्द अपने इस प्लान को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है।
वोडाफोन 799 रुपये के प्लान में मिलेगा ये सब: रिपोर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन अपने ग्राहकों को 799 रुपये के रिचार्ज पर 4.5 GB 4जी डाटा रोजाना देगी। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की होगी, जहां ग्राहकों को कुल 126 GB 4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। 799 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को रोज 100 एसएमएस करने को मिलेंगे। प्लान में फ्री रोमिंग की भी सुविधा दी गई है। वोडाफोन के इस प्लान का भारतीय बाजार में रिलायंस जियो के 799 रुपये के प्लान्स से मुकाबला होगा।
जियो के 799 रुपये के प्लान में मिलता है यह सब: रिलायंस जियो ने अपने इस प्लान को उन ग्राहकों के लिए जारी किया था, जो हैवी डाटा यूज़ करते है। जियो के 799 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहकों को 5 GB 4जी डाटा रोज मिलेगा। 799 रुपये प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान में ग्राहकों को कुल 140 GB 4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है।