नई दिल्ली: एंट्री सेगमेंट में शाओमी के ब्रांड रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9A को भारत में लॉन्च कर दिया है.Redmi 9 सीरिज के तहत यह तीसरा स्मार्टफोन है. इस फोन में नेह्तर बैटरी के साथ बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है. आइये जानते हैं इस फोन से जुड़े फीचर्स और कीमत के बारे में.
कीमत
Redmi 9A की को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके 2GB + 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,799 रुपये और 3GB +32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है. इस फोन की बिक्री 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया और कंपनी की साइट पर शुरू होगी. फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए नए Redmi 9A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है. रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा दिया है जिसका अपर्चर f/2.2 है.
स्पेसिफिकेशन
नए Redmi 9A में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 पर काम करेगा. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है लगी है जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है