Realme ने अपने दो नए स्मार्टफोन Realme X2 Pro और Realme 5s को भारत में लॉन्च कर दिए हैं. ये दोनों स्मार्टफोन बजट और प्रीमियम ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पेश किये हैं. आइये जानते हैं Realme X2 Pro और Realme 5s के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Realme X2 Pro और Realme 5S की कीमत: कीमत की बात करें तो Realme X2 Pro के 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि इसके 12 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है.वहीं Realme X2 Pro के मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये है. Realme 5S के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है. जबकि इसके 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है.
Realme X2 Pro की स्पेसिफिकेशन: इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. Realme X2 Pro अपने 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्जर के साथ भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 35 मिनट में यह फुल चार्ज होता है.परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर लगा है. बेहतर साउंड के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 और कलर ओएस 6.1 पर काम करेगा. Realme X2 Pro स्मार्टफोन नेप्च्यून ब्लू और लूनर व्हाइट कलर में मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं. इसका पहला लेंस 64 मेगापिक्सल दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस जबकि चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन GOODIX 3.0 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, Realme X2 Pro सिर्फ 0.23 सेकंड्स में अनलॉक होता है.
Realme 5s स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन: Realme ने Realme 5s को क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर्स में लॉन्च किया है.फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं. इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इतना ही नहीं फोन के बैक में 119 डिग्री का वाइड-एंगल लेंस, पोर्ट्रेट लेंस और मैक्रो लेंस दिए गए हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE चिपसेट लगा है.फोन में 5,000 mAh की हाई-कैपसिटी बैटरी दी गई है। Realme 5s स्मार्टफोन दो वेरियंट में मिलेगा. इसमें 4GB रैम और 64GB वेरियंट और दूसरा 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट है.