Realme U1 हुआ लॉन्च, सेल्फी कैमरा और परफॉरमेंस के दम पर धाक जमाने की कोशिश

टेक डेस्क। भारत में एक के बाद नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Realme ने भी अपना नया स्मार्टफोन Realme U1 को लॉन्च कर दिया है। U सीरीज में आने वाला यह कंपनी पहला फोन है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। आइये जानते हैं और क्या खास है इसमें…

कीमत और वेरिएंट: नया Realme U1 दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री एक्सक्लूजिव अमेजन पर 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। यह फोन ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

लॉन्च ऑफर्स: Realme U1 के लॉन्च पर कंपनी ने अपने ग्राहकों को कुछ अच्छे ऑफर्स भी दिए हैं। SBI कार्ड के साथ भुगतान करने पर 5% का डिस्काउंट मिलेगा, वही हैंडसेट पर नो कॉस्ट EMI ऑफर भी मिल रहा  है। इसके अलावा Jio के साथ साझेदारी के तहत कैशबैक और मुफ्त अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा।

डिस्प्ले और लुक्स: इस फ़ोन में 6.3 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 19.5:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 409 PPi है, वही सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% है। फोन का डिजाइन आकर्षक लगा, इसका रियर ग्लॉसी बैक है।

परफॉरमेंस: Realme U1 में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर लगाया है, और दावा किया जा रहा है की पिछले हीलियो P60 की तुलना में यह 13% ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस देगा। लेकिन परफॉरमेंस का असली पता इसके इस्तेमाल के बाद ही पता चलेगा। फोन में 3500 mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2) व 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4) के 2 रियर सेंसर दिए हैं। जबकि सेल्फी के इसमें 25 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0 और Sony IMX 576 फ्लैगशिप सेंसर) का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  फ्रंट कैमरा 4-इन-व सुपर पिक्सल टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है और कंपनी का दावा है की यह कम लाइट में भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं। इतना ही नहीं सेल्फी कैमरा, सुपर विविड 2.0, स्टूडियो पोर्ट्रेट लाइटिंग, एआई सीन डिटेक्शन जैसे मोड्स को भी सपोर्ट करता है। इसका फ्रंट कैमरा इसकी बड़ी खूबियों में एक बताया जा रहा है। लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद ही हम आपको इसके कैमरे के रियर रिजल्ट बतायेंगे।

Realme एक्सेसरीज से उठाया पर्दा: Realme U1 के साथ ही कंपनी ने अपनी 2 नई एक्सेसरीज को भी पेश किया। कंपनी ने नए U1 के लिए खास Realme U1 बेककवर लॉन्च किये इस केस की कीमत 499 रुपये है। और ये ब्लैक और Yellow कलर में मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने Realme बड ईयरफोन भी पेश किए जिनकी कीमत भी 499 रुपये रखी है।