Realme U1 कल होगा भारत में लॉन्च, मिल सकते हैं कई शानदार फीचर्स

टेक डेस्क। Oppo की सब ब्रांड कंपनी Realme अपने U सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme U1 को कल भारत में लॉन्च करने जा रही है। Realme U1 का सीधा मुकाबला शाओमी के Redmi Note 6 Pro से माना जा रहा है, लॉन्च से पहले ही नया U1 पहले से चर्चा में है, आइये जानते हैं क्या कुछ नया मिल सकता है इस फ़ोन में…

संभावित फीचर्स: कंपनी की तरफ से नए U1 स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फ़ोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जोकि वाटरड्रॉप नौच फीचर के साथ आएगा।

प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो जारी टीजर के मुताबिक फोन में मीडियटेक हेलियो P70 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में एंड्रॉइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 Pie दिया जा सकता है। फोन 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। नए U1 को को एक्सक्लुसिविली अमेजन से ख़रीदा जा सकता है।

Redmi Note 6 Pro से होगा मुकाबला: नए Realme U1 का सीधा मुक़ाबला शाओमी के Redmi Note 6 Proसे होगा। इस स्मार्टफोन को 13,999 और 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में  12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा के साथ ही 20+2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।