बनी कालरा। Realme ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Realme 3 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Realme 3 का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी के Redmi Note 7 से होगा, आइये जानते है क्या खास नए Realme 3 में…
कीमत और उपलब्धता: सबसे पहले बात कीमत की करें तो Realme 3 को दो वेरिएंट में उतारा है। इसके 3GB+32GB की कीमत 8,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। बात शाओमी के Redmi Note 7 की कीमत की करें तो इसके 3GB+32GB की कीमत 9,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। Realme 3 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन डायनैमिक ब्लैक, ग्रेडिएंट ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Realme 3 पर ऑफर्स: Realme 3 के लॉन्च पर HDFC कार्ड ग्राहक 500 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। जबकि Realme की वेबसाइट से स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहक को MobiKwik पर 20% सुपरकैश का भी फायदा मिलेगा।
कैमरा: इस स्मार्टफोन में 13MP+2MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जोकि अपर्चर f/1.8 के साथ है। इसमें नाइटस्केप, हाइब्रिड HDR, क्रोमा बूस्ट और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी के अनुसार नाइटस्केप मोड में बेहतरीन लो-लाइट फोटोग्राफी की जा सकती है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 13MP AI कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। ये कैमरा AI फेशियल अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।
Realme 3 के स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 6.2-इंच HD+ (1520*720) डिस्प्ले लगा है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 2.1Ghz की स्पीड वाला 12nm प्रोडक्शन प्रोसेस बेस्ड MediaTek Helio P70 प्रोसेसर लगाया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन ColorOS 6.0 पर चलता है। इसके अलावा इसमें 4230mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल VoLTE, 2.4G Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2 और OTG का सपोर्ट दिया गया है। इसका वजन 175g है।