Realme ने 30W Dart Charge 10,000 mAh पावर बैंक को भारत में किया लॉन्च

टेक डेस्क: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने “Realme 30W Dart” चार्ज 10,000mAh पावर बैंक को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस पावरबैंक को Realme C11 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया है. पावर बैंक को दो कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी है.

दिखने में यह कंपनी के पुराने 10,000mAh वाले पावरबैंक जैसा ही है लेकिन खास बात यह है कि यह पावर बैंक फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. इस पावर बैंक का डिजाइन टेक्चर फिनिश के साथ है जिससे यह प्रीमियम नज़र आता है.इस पर Realme की ब्रांडिंग दी गई है.  इसके अलावा पावर बैंक में चार्जिंग लेवल के लिए LED लाइट्स का सपोर्ट मिलता है.

यह पावर बैंक रेगुलर 18W फास्ट चार्जिंग पावर बैंक के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट चार्ज करता है. इसमें USB Type C और Type-A पोर्ट की सुविधा मिलती है जिससे दो डिवाइस एक साथ चार्ज किये जा सकते हैं. इस पावर बैंक पर 15 लेचर चार्जिंग प्रोटेक्शन दी गई है, जिससे यह ओवरहीट होने और इनपुट फ्लैक्चुएशन के दौरान डिवाइस को सुरक्षित रखता है. इस पावर बैंक को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगते हैं.

इस पावर बैंक का USB-A पोर्ट 30W आउटपुट देता है जबकि इसका USB Type-C  पोर्ट  30W फास्ट चार्ज आउट सपोर्ट करता है साथ ही 30W इनपुट भी सपोर्ट करता है. कम कीमत में यह एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है. इस पावर बैंक का सीधा मुकाबला Xiaomi के पावर बैंक से होगा.