Oppo K1 भारत में हुआ लॉन्च, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 25MP सेल्फी कैमरा हैं खूबियां

बनी कालरा। Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन K1 लॉन्च कर दिया है। Oppo K1 की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रूपए है, आइये जानते हैं इस कीमत और क्या-क्या फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे।

डिस्प्ले की बात करें तो Oppo K1 में 6.4-इंच का फुल HD प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2340 x 1080 पिक्सल है। फोन का लुक्स काफी बढ़िया है और इसकी बिल्ट क्वालिटी भी शानदार है। फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी IMX 398 डुअल रियर कैमरा सैटअप है जिसमें एक 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर व एड्रिनो 512 GPU के साथ चलता है। यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा नए K1 में 3600mAh की बैटरी है और ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलर OS 5.2 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS, आदि फीचर्स हैं।

Oppo K1 ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और Oppo पर 12 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस स्मार्टफोन को सिटी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।