स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 को पेश किया है। Oppo A9 2020 स्मार्टफोन 16 सितंबर से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि 19 सितंबर से यह ऑफलाइन होगा। Oppo A5 2020 अमेजन इंडिया पर 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कीमत: बात कीमत की करें तो Oppo A9 2020 के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रूपए है जबकि इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रूपए है। इसके अलावा Oppo A5 2020 के 3GB+ 64GB वेरिएंट की कीमत 12,490 रूपए है जबकि 4GB+ 64GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रूपए है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Oppo A9 और A5 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, लेकिन दोनों में अलग अलग प्राइमरी कैमरे दिए गए है। Oppo A9 2020 में 48 मेगापिक्सल और Oppo A5 2020 में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ दोनों फोन के अन्य कैमरों में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए Oppo A9 में 16 मेगापिक्सल और Oppo A5 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन: ये दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.5-इंच का नैनो वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया है जोकि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। परफॉरमेंस के लिए ये दोनों फोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है साथ में एड्रिनो 612 GPU भी है। फोन्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलते हैं, जो ColorOS 6.0.1 पर आधारित है। इनमें डॉल्बी एटमॉस साउंड इफेक्ट्स की सुविधा मिलती है। ये दोनों स्मार्टफोन्स 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।