Oppo ने लॉन्च किया नया F1s, सेल्फ़ी एक्सपर्ट स्मार्टफोन

oppo-f1s-india-launch

फ़ोन में 16MP रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया है जबकि 13MP का फ्रंट सेल्फ़ी कैमरा शामिल किया गया है। इसके अलावा फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।बेहतर परफॉरमेंस के लिए नए F1s सेल्फ़ी एक्सपर्ट में MT6750 ऑक्टा कोर प्रोसेसर शामिल किया गया है जबकि इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी और माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते है। फ़ोन में 3075mAh की पॉवरफुल बैट्री लगी है । F1s में ड्यूल सिम स्लॉट की सुविधा है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फ़ोन एंड्राइड 5.1 लॉलीपोप पर बेस्ड है और यह ओप्पो के कलर OS 3.0 पर चलता है। F1s. फ़ोन की कीमत 17,990 रुपए रखी गयी है।