नई दिल्ली (बनी कालरा)। ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने OnePlus के साथ मिलकर पिछले हफ्ते ‘OnePlus Lucky Star’ कैंपेन की शुरुआत की थी, जिसमें दिल्ली के 24 वर्षीय शशांक शेखर को ‘OnePlus Lucky Star’ के विनर बन चुके हैं। आपको बता दें कि शशांक शेखर को 600 खास गिफ्ट्स दिए गये हैं, इन गिफ्ट्स को OnePlus इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने वितरित किया था।
इस कैंपेन के विजेता को Amazon.in के 35 से ज्यादा श्रेणियों में 600 गिफ्ट्स मिले हैं जिनकी कीमत 100 रूपये से लेकर 80,000 रुपये है। विजेता को मिलने वाले गिफ्ट्स में लैपटॉप, गेमिंग कंसोल, लार्ज अप्लायंसेस, फर्नीचर, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, किचन, खेल उपकरण, स्टेशनरी और घर के सामान भी शामिल है।
इस मौके पर OnePlus इंडिया के जरनल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा, एनिवर्सरी ऑफर के तहत OnePlus 6T की मांग 3 गुना बढ़ी है। हम बहुत खुश हैं हमारे ‘वनप्लस लकी स्टार’ को देखकर, साथ ही Amazon.in की तरफ से 600 उपहार देने का बहुत ही रोमांचक अनुभव रहा। Amazon की साथ हमारी पार्टनरशिप के 4 साल पूरे हो गए हैं, हम आगे भी रोमांचक यात्रा की उम्मीद करते हैं ।
हमें सालगिरह प्रस्ताव के दौरानऑनप्लस 6 टी की मांग में 3 गुना वृद्धि हुई है। हम Amazon.com से 600 उपहार प्राप्त करने पर पूरी तरह से रोमांचित हमारे ‘वनप्लस लकी स्टार’ को देखकर प्रसन्न हैं। ये उपहार विशेष रूप से Amazon.in पर उपलब्ध अन्य लोगों के बीच उपकरणों, फैशन और घरेलू सजावट जैसी श्रेणियों से क्यूरेट किए जाते हैं। वनप्लस के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से, हम आगे एक और भी रोमांचक यात्रा की उम्मीद करते हैं। “
केटेगरी मैनेजमेंट, Amazon इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा, “एनिवर्सरी ऑफर के दौरान OnePlus 6T की मांग में 3 गुना बढ़ी है। Amazon.in से 600 गिफ्ट हांसिल करने वाले ‘वनप्लस लकी स्टार’ को देखकर हम बेहद खुश हैं। ये खास गिफ्ट्स खास तौर पर Amazon.in पर उपलब्ध अप्लायंसेस, फैशन और होम डेकॉर जैसी केटेगरी से संबंधित है। OnePlus के साथ हमारी साझेदारी के माध्यम से, हम आगे एक और भी रोमांचक यात्रा की उम्मीद करते हैं।