OnePlus 8T के फीचर्स हुए लीक, जानिये कब होगा भारत में लॉन्च ?

नई दिल्ली: अगर आप OnePlus 8T का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. OnePlus 8T के लॉन्च होने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर इस नए फोन के फीचर्स को लेकर कई जानकारियां आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन का कोडनेम Kebab से भी पहचाना जा रहा है. आइये जानते हैं नए OnePlus 8T के संभावित फीचर्स.

OnePlus 8T के संभावित फीचर्स

Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक नए OnePlus 8T में 120Hz का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है. इस फोन में लगा डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. फोटोग्राफी के लिए नए OnePlus 8T के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल +16 मेगापिक्सल +5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के लेंस मिल सकते हैं. लेकिन यह भी माना जा रहा है कि OnePlus 8T में नए सेंसर वाले कैमरा दिए जा सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 8T,  एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11 के साथ आएगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ SoC प्रोसेसर मिल सकता है.इसके अलावा इस फोन में 8GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.इस फोन 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है.

इस फोन की कीमत 44,990 रुपये के आसपास हो सकती है. माना जा रहा है कि यह फोन इस साल अक्टूबर के फर्स्ट वीक में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.