टेक डेस्क। OnePlus ने अभी हाल ही में अपने OnePlus 6T का नया थंडर पर्पल एडिशन भारत में लॉन्च किया और आपको बता दें कि इस नए एडिशन की बिकी शुक्रवार 16 नवम्बर से शुरू हो गई है। इसका नया थंडर पर्पल कलर बेहद प्रीमियम नजर आ रहा है आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स के बारे में
कीमत और उपलब्धता: OnePlus 6T Thunder Purple Edition को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत 41,999 रुपये रखी गई है। नए थंडर पर्पल एडिशन वेरियंट की बिक्री आज दोपहर 2 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर शुरू हो गई गई। इसके अलावा यह फोन OnePlus ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल पर भी मिलेगा।
ऑफर्स: अगर आप OnePlus 6T Thunder Purple Edition को HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये कैशबैक मिलेगा। साथ ही जियो यूजर्स को 5,400 रुपये तक का जियो कैशबैक वाउचर, अमेजन और OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर पर 3 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जाएगी। वहीं, Kotak Servify की तरफ से 12 महीने के लिए फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और अमेजन किंडल ई-बुक पर 500 रुपये तक की छूट दी जाएगी।
फीचर्स: OnePlus 6T Thunder Purple Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है सिर्फ इसमें इसे पर्पल थर्डर कलर वेरिएंट में उतारा है। इस फ़ोन में 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340X1080 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा है जो 2.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है। फोन ऐंड्रॉयड 9.0 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 9.0 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3700mAh बैटरी है जो डैश चार्जिंग के साथ आती है।
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, नीचे की तरफ स्पीकर हैं।