OnePlus 6 भारत में 17 मई को होगा लॉन्च, जानिये फीचर्स

टेक डेस्क। OnePlus 6  के लॉन्च की तारिख आधिकारिक तौर से कन्फर्म हो गई हैं, कंपनी ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा कि है कि मुंबई में 17 मई को एक इवेंट में OnePlus 6 को लॉन्च किया जायेगा। इवेंट दोपहर 3 बजे है, जबकि चीन में फोन का लॉन्च इवेंट सुबह 10 बजे आयोजित होगा।

OnePlus  ने फोन की टैगलाइन “The Speed You Need” रखी है। इससे साफ़ अनुमान लगाया जा सकता है कि फोन में स्नैपड्रगन 845 SoC के साथ 8GB रैम दी जाएगी। OnePlus  6 भारत में अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। अमेजन इंडिया ने OnePlus  6 के लिए रजिस्ट्रेशन लेने शुरू कर दिए हैं। वनपल्स 6 भारत में 21 मई को सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए होगी।

कायास लगाए जा रहे हैं की OnePlus 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा जोकि 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो के साथ होगा। इसके अलावा इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कायास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा।फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी मिलेगी।