OnePlus 5T स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

खास बात यह रही कि कंपनी ने वनप्लस 5T का स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन Star WarsThe Last Jedi सिनेमा रिलीज होने से ठीक पहले पेश किया गया।

मुंबई (टेक डेस्क)। वनप्लस 5T का स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन मुंबई में आयोजित लॉन्च इवेंट में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने वनप्लस 5T के स्टार वार्स एडिशन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। और इसकी कीमत 38,999 रूपए रखी गई है और यह खास सैडस्टोन वाइट कलर में उपलब्ध होगा इसके बैक साइड पर स्टार वार्स का लोगो भी है जबकि अलर्ट स्लाइडर लाल रंग का किया है साथ ही स्टार वार्स के मजेदार वॉलपेपर्स पहले से लोड हैं।

भारत में इसकी बिक्री 15 दिसंबर 12:00AM से अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइनवेबसाइट oneplusstore.in पर शुरू हो चुकी है। कंपनी की तरफ से इस फ़ोन के साथ स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन का एक सॉलिड बैककवर भी दिया जा रहा है जो सिनेमा के कैरेक्टर कायलो रेन के हेलमेट पर प्रेरित है।

वनप्लस 5T स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन नार्मल वनप्लस 5T वाले ही हैं।  इस स्मार्टफोन में 6.01 इंच का फुल HD ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है और इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसके डिस्प्ले प्रोटेक्ट करने के लिए इस पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में भी क्वालकोम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एड्रिनो 540 GPU पर चलेगा। स्टार वार्स एडिशन केवल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

कैमरे की करे तो  वनप्लस 5T लिमिटेड एडिशन फोन में सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल-कैमरा सैटअप है इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का सेंसर f/1.7 अपर्चर, सोनी IMX 398 सेंसर, 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज, डुअल LED फ्लैश और 27.22 मिमी की फोकल लेंथ के साथ है। जबकि इसका सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जिसमें f/1.7 अपर्चर, सोनी IMX376K सेंसर, 1.0 माइक्रोन पिक्सल साइज और फोकल लेंथ 27.22 मिमी है। आप इससे  30fps की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड, और 60fps की दर से फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ़ोन में भी 3300mAh क्षमता वाली बैटरी दी गयी है, इसमें भी फास्ट चार्जिंग के लिए डैश चार्जिंग वाला फीचर दिया गया है। यह फ़ोन एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑक्सीजन OS पर आधारित है।