टेक डेस्क। बार्सिलोना में चल रहे MWC 2018 में सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 और S9 प्लस को लॉन्च कर दिया है। ये नए स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर्स में में उपलब्ध होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले लगा है। फोन में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम दी गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
गैलेक्सी S9 और S9+ स्मार्टफोन्स लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 पर काम करते हैं। बैटरी क्षमता की बात करें तो गैलेक्सी S9 में 3000mAh की बैटरी लगी है और गैलेक्सी S9 प्लस में 3500mAh की बैटरी दी गई है दोनों ही फोन्स वायरलैस चार्जिंग के साथ हैं। दोनों ही फोन्स वॉटर व डस्ट रेजिस्टंट हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v 5.0 USB type-C, NFC, GPS, Galileo, और डुअल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।
दोनों फोन्स 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट होंगे। बिक्री के लिए ये दोनों फ़ोन्स दुनियाभर की चुनिंदा मार्केट्स में 16 मार्च से उपलब्ध करा दिए जायेंगे।