MWC 2018 में Vivo ने पेश किया Apex फुल व्यू कांसेप्ट स्मार्टफोन

टेक डेस्क। स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी वीवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2018) में अपना Apex फुल व्यू कांसेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 98% है। वीवो के अनुसार उसका फुल व्यू डिस्प्ले नई इंजीनियरिंग का परिणाम है इसके अलावा फ़ोन का कैमरा, स्पीकर और सेंसर एलिमेंट्स इस फ़ोन के सबसे बड़े पॉइंट्स साबित होंगे। 98% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो पाने के लिए वीवो ने डिस्प्ले के लिए OLED पैनल का चुनाव किया है।

अब तक जितने भी बेजल स्मार्टफोन्स हैं उन सबमें विवो के इस कांसेप्ट डिवाइस में सबसे पतले बेजल का इस्तेमाल किया हैं। इसके टॉप और साइड बेजल सिर्फ 1.8mm और बॉटम बेजल 4.3mm के हैं। खास बात यह भी है की वीवो ने डिस्प्ले के फ्रंट से स्पीकर हटा लिया है और मजेदार बात यह है कि इसमें स्क्रीन ही स्पीकर का काम करेगी। अब इस फीचर को लाने के लिए स्क्रीन साउंड कास्टिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। वीवो ने अंदर एक दस और तीन एम्प्लीफायर लगाए हैं। यानी अब सोच सकते हैं कि इस फ़ोन का साउंड किस लेवल का होगा।

Apex फुल व्यू कांसेप्ट फोन के साथ फोन के नीचे की हाफ स्क्रीन में कहीं भी उंगली लगाने पर फोन अनलॉक हो जाएगा। वीवो ने Apex फुल व्यू स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।